Home राजिम   स्वावलंबी महिला विकास समिति ने किया तुलाराम साहू का सम्मान

स्वावलंबी महिला विकास समिति ने किया तुलाराम साहू का सम्मान

74
0

राजिम(विश्व परिवार)– स्वावलंबी महिला विकास समिति गरियाबंद द्वारा 1 अप्रैल से विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें तबला, हारमोनियम, कैसियो, ढोलक, ड्राइंग, पेंटिंग व डांस जैसे विधाओं को शामिल किया गया, जिसमें गरियाबंद एवं आसपास के बच्चे प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए। यह प्रशिक्षण 1 अप्रैल से प्रारंभ होकर 8 मई तक चला जिसमें बच्चे पूर्ण लगन एवं निष्ठा के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किये। इस प्रशिक्षण में श्री राम संगीत कला केंद्र राजिम के संचालक तुलाराम साहू एवं प्रशिक्षक गंगा मरकाम एवं डीलेंद्र का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिन्होंने प्रशिक्षण को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर संगीत के क्षेत्र में लगातार कार्य करने के लिए तुलाराम साहू को स्वावलंबी महिला विकास समिति द्वारा मोमेंटो एवं शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। उक्त प्रशिक्षण को सफल बनाने में विकास समिति के सदस्य
ताकेश्वरी तनु साहू, प्रीति मिश्रा, नेहा , सारिका महाडिक, पदमनी साहू,धानी मानिकपुरी, गुलेश्वरी ठाकुर, मुक्ति देवांगन, पुनीता साहू , प्राची मंजू , सुषमा सिन्हा , कोमल , मेघा ,मंजू दुबे गीतांजलि आदि का विशेष योगदान रहा। सम्मानित होने पर श्री साहू को उनके इष्ट मित्र एवं संगीत से जुड़े हुए लोगों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here