Home रायपुर बीजापुर नक्सली हमले की जांच के लिए कांग्रेस के कमेटी गठन को...

बीजापुर नक्सली हमले की जांच के लिए कांग्रेस के कमेटी गठन को उप मुख्यमंत्री साव ने बताया दुर्भाग्यजनक…

64
0

रायपुर(विश्व परिवार)- बीजापुर जिले में नक्सली हमले पर कांग्रेस के जांच कमेटी गठन को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि इसी कांग्रेस पार्टी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न चिन्ह लगाया था. बस्तर में सुरक्षा बल शांति बहाल करने का काम कर रही है. बस्तर को विकास की और ले जा रहे हैं, तब भी सवाल उठाना दुर्भाग्यजनक है |

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि 5 साल कांग्रेस की सरकार ने बस्तर की जनता के साथ अन्याय किया. नक्सलवाद को पाला-पोसा. हमारे जवान पूरी बहादुरी के साथ नक्सलवाद से लड़ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी को जो करना है करे, बस्तर की जनता सब देख रही है|

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर अरुण साव ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि सुशील मोदी भाजपा के आधार स्तंभ रहे हैं. पूरा जीवन बिहार व देश की जनता के लिए लगाया है. उनका निधन भाजपा के लिए अपूर्णीय क्षति है. इस तरीके से राजनीतिक पुरोधा का जाना हुआ है. मैं उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं |

बीजेपी टारगेट किलिंग का आरोप लगती है, लेकिन कांग्रेसी नेता की हत्या पर चुप्पी साध लेती है. इस सवाल पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस नेता की हत्या पर बीजेपी चुप्पी नहीं साधे है. घटना की कड़ाई और गंभीरता से जांच होगी. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी|

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की प्रणाली से जुड़े पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि शासन स्तर पर अभी इस विषय में चर्चा नहीं की गई है. लोकसभा चुनाव के बाद निकाय चुनाव पर चर्चा होगी. सभी एंगल पर विचार होगा, उसके आधार पर निर्णय लेंगे. भाजपा नगरीय निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है|

महतारी वंदन योजना की तर्ज पर ओडिशा में सुभद्रा योजना

महतारी वंदन योजना के तर्ज पर ओडिशा में सुभद्रा योजना लाए जाने पर डिप्टी सीएम साव ने कहा कि पिछले 10 सालों में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के अलावा अनेक योजनाओं के माध्यम से मोदी जी ने महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया है. इससे माता-बहनों में जागृति आई है. सशक्त बनकर न ही सिर्फ़ परिवार बल्कि देश में योगदान के लिए आगे बढ़ रही हैं. ओडिशा में छत्तीसगढ़ के महतारी वंदन योजना की चर्चा है. बीजेपी ओडिशा की जनता के लिए सुभद्रा योजना लेकर आई है, जिसका लाभ माताओं-बहनों को मिलेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here