Home छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण ज्ञान के प्रकाश में छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि , भाईचारे हेतु...

सम्पूर्ण ज्ञान के प्रकाश में छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि , भाईचारे हेतु आराधना

76
0
  • गोदोहासन में सवा लाख नवकार जाप
  • महावीर स्वामी का कैवल्य कल्याणक महोत्सव

छत्तीसगढ़(विश्व परिवार)– जैन संवेदना ट्रस्ट द्वारा महावीर स्वामी के कैवल्य कल्याण दिवस निमित्ते सवा लाख नवकार जाप का अनुष्ठान रखा गया है वैशाख सुदी 10 , शनिवार 18 मई को भगवान महावीर स्वामी का केवल ज्ञान प्राप्ति का दिन है । साढ़े बारह वर्ष की कठोर साधना के पश्चात गोदोहासन में काउसग्ग करते हुए महावीर स्वामी को शाल वृक्ष के नीचे ऋजुबालिका नदी के तट पर सम्पूर्ण ज्ञान की प्राप्ति हुई थी । जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि कैवल्य कल्याणक दिवस पर सम्पूर्ण ज्ञान के प्रकाश में सकल जैन समाज छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि व भाईचारे हेतु सवा लाख नवकार महामन्त्र की आराधना करेगा । महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने आगे बताया कि ज्ञान के प्रकाश प्रतिरूप शुद्ध घी के दीपक या चिराग प्रज्वलित कर जैन भाई बहनें जिनालय , धार्मिक भवनों अथवा घर पर 12 नवकार का जाप कर देश में भाईचारे , सौहाद्र व छत्तीसगढ़ की सुखसमृद्धि हेतु प्रार्थना करेंगे । जाप प्रातः 7 से रात्रि 7 बजे के मध्य किया जावेगा । चन्द्रेश शाह व महावीर कोचर ने कहा कि इस आयोजन की विशेषता है कि भगवान महावीर स्वामी को जिस गोदोहासन मुद्रा में केवल ज्ञान की प्राप्ति हुई थी सकल जैन समाज उसी गोदोहासन मुद्रा में घर घर 12 नवकार महामन्त्र का जाप करेंगे गोदोहासन में जाप की फ़ोटो , वीडियो कार्यक्रम संयोजक महावीर कोचर 8889063888 व मंजू टाटिया 9827464648 , मंजू कोठारी 94063 16281 , मयूरी गोलछा 88178 10952 के मोबाईल नम्बर पर व्हाट्सएप करें । महेन्द्र कोचर ने बताया कि इसका प्रचार छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत के जैन समाज में किया जावेगा । ताकि परमात्मा के सम्पूर्ण ज्ञान के प्रकाश में नवकार जाप से देश व छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि व भाईचारा बनाए रखने की शक्ति जनमानस को प्राप्त हो ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here