Home राजस्थान नेत्रदानी पर्यावरण प्रेमी शुभम जैन की प्रथम पुण्यतिथि पर सुप्रभात समूह द्वारा...

नेत्रदानी पर्यावरण प्रेमी शुभम जैन की प्रथम पुण्यतिथि पर सुप्रभात समूह द्वारा दी गई श्रद्धांजलि

95
0

रामगंजमंडी(विश्व परिवार)– नेत्रदानी समाजसेवी गोसेवक पर्यावरण प्रेमी सुप्रभात समूह के कर्मठ योद्धा एवम भूतपूर्व कोषाध्यक्ष शुभम जैन की प्रथम पुण्यतिथि पर सुप्रभात समूह द्वारा रोसली रोड गोशाला मे श्रद्धांजलि दी गई शुभम जैन ने समूह को एक नई उचाईं दी इन्होंने बहुत ही अल्प उम्र में अपनी कार्यकुशलता और अपने व्यवहार सेवा समर्पण एवं योगदान से सभी के अंत स्थल पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ी।
समूह सदस्यों ने गोशाला पहुच उन्हे याद किया एवम गोमाता को गोग्रास वितरित किया

इसी क्रम मे समूह की और से श्रद्धांजलि सभा रखी गई जिसमे सर्वप्रथम समूह सदस्यों ने शुभम के चित्र के समक्ष्य दीप प्रज्वालित किया श्रद्धांजलि के क्रम मे संजय जैन ने कहा उन्होने अपने कार्य को बखूबी निभाया उनके कार्य उनकी मुस्कान सदा जीवंत रहेगी सुरेन्द्र जैन ने कहा की ये बहुत ही कर्मठ योद्धा थे समूह के प्रति इनका योगदान अमूल्य था गौरव जैन ने कहा की यह हम सभी को प्रेरणा देते थे सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी की हम प्रण ले और आगे भी इस मुहीम को जारी रखे नितिन जैन ने कहा की ये एक ऐसे व्यक्तित्व जिनके अन्दर सबको अपना बनाए रखने की कला थी अभिषेक जैन लुहाडिया ने भी कहा परिवार से मिले संस्कार को उन्होने जीवंत रखा आज वो हमसे ओझल है उनकी रिक्तता को भर पाना काफी मुश्किल है समूह मे रहते हुए समूह के कार्य के साथ समूह के कोषाध्यक्ष पद के दायित्व को बखूबी निभाया उन्होने जीवन के अंत समय अपने नेत्र दान कर औरो को नेत्र ज्योति देने का कार्य किया यह परिवार का साहस संबल ही कहा जाएगा हम सब भी इनसे प्रेरणा ले सेवा का लक्ष्य बनाए सच्चे अर्थो मे श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम इस समूह को एक उन्नत दिशा देगे और समूह ऐसे कार्य करेगा उन्होने कहा मधुबन खुशबू देता है जीवन उसका जीना है जो औरो को जीवन देता है सभा का संचालन अभिषेक जैन लुहाडिया ने किया अंत मे सभी ने 9 बार णमोकार मात्र जाप करते हुए सभी ने उन्हे सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि दी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here