रायपुर(विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ में संचालित प्राइवेट स्कूलों में वर्ष 2024-25 के लिए आरटीई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन एवं भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें प्रथम चरण में 7 जिलों पर लॉटरी निकाली गई। जिनमें दुर्ग, बस्तर, राजनांदगांव, बिलासपुर, कवर्धा, जशपुर, जगदलपुर और रायपुर में हुई। इन 7 जिलों में 19044 सीटों पर 11387 छात्रों की लॉटरी निकाली गई।
30 जून तक स्कूलों में शुरु होगा दाखिला
जिसमें राजधानी रायपुर में 4655, दुर्ग में 3462, जगदलपुर में 702, राजनांदगांव में 147, बिलासपुर में 3609, कवर्धा में 1248, जशपुर में 895 सीटें हैं। जहां 20 से 30 मई तक प्रथम चरण की लॉटरी का आवंटन शुरू की गई हैं। जिसके बाद एक से 30 जून तक स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया होगी। 15 से 30 जून तक द्वितीय चरण के लिए नवीन स्कूल पंजीयन और DEO सत्यापन का कार्य होगा। साथ ही छात्रों का पंजीयन एक से 8 जुलाई तक होगा और 9 से 15 जुलाई तक दस्तावेजों की जांच होगी।
52 हजार सीटों के लिए 75 हजार आए आवेदन
छात्रों को लॉटरी 17 से 20 जुलाई तक आवंटित की जाएगी और 22 से 31 जुलाई तक स्कूलों में दाखिला होगा। ऑनलाइन दावे की प्रक्रिया 1 से 30 अगस्त तक होगी। आरटीई की 52 हजार सीटों के लिए 75 हजार आवेदन आएं हैं। जिसको लेकर लोक शिक्षण संचालनालय ने 19 दिसंबर को अधिसूचना जारी की थी। वर्ष 2024-25 के लिए आरटीई के अंतर्गत 6 हजार 554 स्कूलों ने पंजीयन कराया था।