रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ का यह विधानसभा चुनाव इसलिए भी यादगार होने वाला है, क्योंकि इस चुनाव में 2,462 ऐसे मतदाता हैं, जिनकी उम्र 100 वर्ष से अधिक हो चुकी है। 2,000 से अधिक शतकवीर छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का इतिहास रचेंगे। उम्र के 100 से ज्यादा बसंत देख चुके ऐसे मतदाताओं के लिए निर्वाचन कार्यालय ने भी अलग व्यवस्था की है। इन्हें मतदान केंद्र तक आने की आवश्यकता नहीं हैं, बल्कि घर बैठे ही उन्हें मतदान करने की सुविधा प्राप्त होगी। प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या में भी महिलाएं तो आगे हैं ही, 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं में भी नारी शक्ति आगे हैं। प्रदेश में कुल मतदाता 2,03,60,240 है। प्रदेश में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,01,20,830 है। वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1,02,39,410 है।
100 से अधिक उम्र वाले मतदाता विधानसभा क्षेत्र
ग्रामीण क्षेत्रों में कम हैं 100 से अधिक उम्र के मतदाता बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की संख्या पर गौर करें तो इनकी संख्या बाकी जिलों के मुकाबले कम है। आदिवासी विधानसभा क्षेत्रों में 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या शहरी विधानसभा के मुकाबले कम दर्ज की गई है।