भोपाल(विश्व परिवार) | अखिल भारतीय तारण तरण महिला परिषद द्वारा आयोजित समर कैंप में 7और 8 मई को भावना योग शिविर का अयोजन किया गया, जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। करीब 2 घंटे तक चलने वाले इस शिविर में परम पूज्य गुरुवर श्री प्रमाण सागर महाराज जी द्वारा प्रदत्त भावना योग से जुड़े सिद्धांतों का विस्तार से वर्णन श्रीमती सीमा जैन सीतापुर , श्रीमती नीलम जैन भोपाल एवम श्रीमती श्वेता जैन भोपाल द्वारा किया गया । इसमें भावना योग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी एवम लाभों के बारे में बताया गया । भावना योग का विशेष अभ्यास करवाया गया जिसमें लोगो के अनुभवों का भी समावेश किया गया । भावना योग अपने तन को स्वस्थ, मन को मस्त और अपनी आत्मा को प्रशस्त बना कर अपने जीवन को खुशहाल बनाने का अद्भुत और अभिनव एवम अनुपम योग है जिसके प्रयोग से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आता है । निशा जैन और मिनी जैन भोपाल के नेतृत्व में संचालित इस कैंप में महिलाओं के लिए विभिन्न उपयोगी गतिविधियों को सिखाया जा रहा है ।