Home रायपुर पं. प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा में शामिल होने वालों के...

पं. प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा में शामिल होने वालों के लिए काम की खबर, श्रद्धालू इन रास्तों से पहुंच सकते है कथा स्थल,देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

64
0
रायपुर(विश्व परिवार)|। दिनांक 26.05.2024 से 02.06.2024 तक अमलेश्वर जिला दुर्ग में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. श्री प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) का शिव महापुराण कथा आयोजन होना प्रस्तावित है। कथा स्थल थाना अमलेश्वर के सामने मुख्य मार्ग से लगा हुआ है। सामान्य दिनों में भी रायपुरा चौंक से महादेव घाट रोड में यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है अत: इस श्रद्धालुओं के सुगमता व व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रायपुर शहर की ओर से कथा स्थल तक आने-जाने के लिए निम्नानुसार मार्ग निर्धारित किया गया हैः-
01.अमलेश्वर कथा स्थल ↔️खुड़मुड़ा नदी पुल ↔️काठाडीह मार्ग ↔️भाठागांव चौक,रायपुर
02.अमलेश्वर कथा स्थल ↔️एम.टी.वर्कशॉप रोड ↔️ग्राम भोथली ↔️मगरघटा ↔️परसदा ↔️कुम्हारी चौक ↔️टाटीबंध, रायपुर
अपील:- श्रद्धालुओं से अपील है कि असुविधा से बचने हेतु  कथा स्थल अमलेश्वर आने-जाने के लिए उपरोक्त मार्गो का उपयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here