Home भोपाल कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचन पर सियासतः बीजेपी बोली- संतों की...

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचन पर सियासतः बीजेपी बोली- संतों की चुनाव आयोग से शिकायत शर्म की बात

23
0

भोपाल(विश्व परिवार) प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचन को लेकर मध्यप्रदेश में सियासत में शुरू हो गई है। कथावाचक ने महाराष्ट्र में प्रवचन के दौरान सनातन धर्म हितैषी और पक्षधर पार्टी के लोकसभा चुनाव में कथित तौर पर वोट देने की अपील की थी। इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से उनके खिलाफ शिकायत की है। कांग्रेस की शिकायत पर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी के नरेंद्र सलूजा ने कहा कि- बड़ी ही शर्म की बात है कि अब कांग्रेस कथावाचकों, संतों की भी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवा रही है।

कहा कि- कांग्रेस ने अब प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिकायत चुनाव आयोग में दर्ज करवाई है। इसके पूर्व विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस ने इंदौर में भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पोस्टरों की शिकायत दर्ज करवाकर उन्हें हटाने की मांग चुनाव आयोग से की थी। लगता है कि तुष्टिकरण के चलते कांग्रेस को सनातन धर्म की, भगवान राम की, संतों, कथावाचकों के विरोध की आदत पड़ चुकी है। कांग्रेस की यही नीति उसकी पतन का मुख्य कारण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here