Home ललितपुर मंगल कलश स्थापना के साथ श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर शुभारम्भ

मंगल कलश स्थापना के साथ श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर शुभारम्भ

37
0

02 जून को होगा शिविर का समापन

●शिविर में बच्चे सीखेंगे धार्मिक संस्कार 

ललितपुर(विश्व परिवार) | तीर्थचक्रवर्ती निर्यापक श्रमण मुनिपुंगव श्री सुधासागर महाराज के मंगल आशीर्वाद व प्रेरणा से परम पूज्य संत शिरोमणि समाधिस्थ आचार्य विद्यासागर महाराज के ज्ञान,ध्यान,तप व साधना को विनयांजलि स्वरूप समर्पित श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर द्वारा ललितपुर नगर के विभिन्न मंदिरों एवं निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में 23 मई से 02 जून तक श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन सकल दिगम्बर जैन पंचायत समिति ललितपुर के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। शिविर में बच्चों को जैन धर्म के संस्कारों व सिद्धान्तों से परिचित कराया जायेगा। शिविर के संयोजक शास्त्री आलोक मोदी व मुकेश शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में बालबोध पूर्वार्द्ध व उत्तरार्द्ध, छहढाला, इष्टोपदेश, द्रव्यसंग्रह, तत्त्वार्थसूत्र, श्रावकाचार, सर्वार्थसिद्धि,श्री जीवकाण्ड एवं द्वादशवर्षीय पाठ्यक्रम से संबंधित विभिन्न विषयों की कक्षाएं संचालित होंगीं।जिनमें श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के विद्वानों द्वारा कक्षाऐं संचालित की जायेंगी।शिविर के समापन अवसर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शिवरार्थियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

नगर के सिविल लाइन स्थित श्री अभिनंदनोदय तीर्थक्षेत्र में शिविर शुभारंभ के पूर्व अतिथियों ने समाधिस्थ आचार्य श्रेष्ठ 108 विद्यासागर महाराज के चित्र का अनावरण व दीप प्रज्जवलित किया।तत्पश्चात मंगल कलश की स्थापना की की गई। मंगल कलश स्थापित करने का सौभाग्य जैन पंचायत ललितपुर के पूर्व अध्यक्ष व देवोदय तीर्थक्षेत्र देवगढ़ के अध्यक्ष अनिल जैन अंचल,अनीता जैन, अंचल जैन,अनुप्रिया जैन,अनभ जैन अंचल परिवार,विकास कुमार, राजीव कुमार जैन सौंरई बाहुवली कालोनी, शांतिनाथ मंदिर में सुरेंद्र जैन, धर्मेंद्र जैन छिपाई परिवार,नयामंदिर में राजकुमार जैन मोहनमावा परिवार को प्राप्त हुआ।
इस दौरान पूर्व प्रबंधक राजेंद्र जैन थनवारा,शिक्षक पुष्पेंद्र जैन,नितिन जैन, रिंकू जैन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आलोक जैन मोदी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here