Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानें कितने उम्मीदवारों ने खरीदा नामांकन

छत्तीसगढ़ में नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानें कितने उम्मीदवारों ने खरीदा नामांकन

126
0

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। 9 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद शुक्रवार से नाम निर्देशन फॉर्म खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन फॉर्म खरीदने के पहले दिन ही कांग्रेसी नेता टीवी रवि ने अपने लिए नामांकन खरीदा है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के जगदलपुर उम्मीदवार नरेंद्र भवानी व चित्रकोट क्षेत्र से बोमड़ाराम ने भी नामांकन पहले दिन खरीदा। नामांकन फॉर्म खरीदने के पहले दिन कुल 3 उम्मीदवारों ने अपने लिए नामांकन खरीदकर चुनावी दंगल में खड़े होने के लिए खुद को तैयार कर लिया है ।

कांग्रेसी नेता टीवी रवि के नामांकन फॉर्म खरीदने के कई मायने सामने आने लगे हैं। पहला ये कि विधायक पद के उम्मीदवार रवि का नाम सर्वे सूची में नहीं होने के चलते अब वे बगावत करने की तैयारी में नजर आने लगे हैं। हालांकि पहले की प्रक्रिया में उन्होंने अपना आवेदन ब्लॉक अध्यक्ष को सौंपा था। कांग्रेस की सूची में रवि का नाम नहीं होने के चलते अब वे निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर सकते हैं । विधानसभा चुनाव की कवायद के दौरान पूरे कलेक्ट्रेट को चाक-चौबंद कर दिया गया है। राजनीतिक दलों की अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर को बैरिकेटिंग कर घेर दिया गया है। इसके साथ ही जवानों को भी तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here