रायपुर(विश्व परिवार)। ’स्वदेशी में समर कलेक्शन की भरमार’ स्थानी छत्तीसगढ़ हाट, पंडरी, रायपुर में स्वदेशी खादी महोत्सव का भव्य शुभारंभ हो रहा हैं, जिसमें भीषण गर्मी और कड़ाके की धूप को देखते हुए समर कलेक्शन का ज्यादा रेंज रखा गया है। इस प्रदर्शनी में अन्य उपयोगी वस्तुओं के साथ-साथ मेरठ के खादी कुर्ते, सूती साड़ीया, सूती सूट, तोलिया, कुर्ते- पजामे, क्रोकरी, कारपेट, फर्नीचर पीतल की मूर्तियां सहित हजारों वस्तुओं का अपार संग्रह एक ही छत के नीचे छत्तीसगढ़ हाट पंडरी में शहरवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना है। प्रदर्शनी सीमित दिनों तक के लिए है प्रदर्शनी का समय सुबह 11:00 से लेकर के रात्रि के 10:00 बजे तक है संचालक अनुराग मिश्रा ने आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आए और प्रदर्शनी में मिल रहे हथकरघा /हस्तशिल्प उत्पादों के साथ-साथ विशेष छूट का लाभ उठाएं। हथकरघा की वस्तुओं पर 10 प्रतिशत तथा हस्तशिल्पी वस्तुओं पर 20 प्रतिशत तक की विशेष छूट दी जा रही है। साथ ही सभी क्रेडिट कार्ड मान्य हैं। पार्किंग सुविधा।