Home मध्य प्रदेश रक्त परीक्षण शिविर का दीप प्रज्वलन के भव्य शुभारंभ

रक्त परीक्षण शिविर का दीप प्रज्वलन के भव्य शुभारंभ

52
0

राघोगढ़ । श्री दिगंबर जैन समाज राघौगढ़ एवं जैन मिलन परिवार राघौगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में रक्त परीक्षण शिविर का दो दिवसीय आयोजन दिनांक 25 एवं 26 में को विद्यासागर भवन में किया जा रहा है। इस रक्त परीक्षण शिविर में डॉक्टर लाल पैथ लैब्स ग्रुप का सहयोग रहा है ।शिविर का भविष्य शुभारंभ जैन आचार्य विद्यासागर जी महाराज के चित्र के समक्ष दीव प्रचलन से हुआ। दीप प्रज्वलन भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार जैन ने किया। सभी का स्वागत जैन मिलन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जैन एवं मंत्री विकास कुमार जैन ने किया शाखा मंत्री विकास कुमार जैन ने बताया दो दिवसीय शिविर में महिलाओं का हीमोग्लोबिन परीक्षण निशुल्क किया जा रहा है। पुरुषों का डायबिटीज परीक्षण कोलेस्ट्रॉल परीक्षण एवं हीमोग्लोबिन परीक्षण मात्र ₹10 प्रत्येक में किया जा रहा है। रक्त की अन्य जांचों के लिए भी न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया गया है ।दिनांक 25 में को कुल 85 लोगों के रक्त को संग्रहित कर परीक्षण के लिए भेजा गया है। यह शिविर प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 तक आयोजित किया गया है। जांच रिपोर्ट सभी को दोपहर बाद उनके मोबाइल पर उपलब्ध कराई जाएगी ।
डा लाल पैथ लैब्स ग्रुप के लोकेन्द्र सक्सैना, शिवानी श्रीवास्तव, मीनल एवं शुभम ने रक्त संग्रह कर परीक्षण हेतु भेजने सेवा में प्रदान की। इस अवसर पर जैन समाज राघोगढ़ के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन, जैन मिलन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुभाष चंद्र चौधरी, पूर्व पार्षद संजीव कुमार जैन, जैन मिलन के वरिष्ठ सदस्य अनिल कुमार जैन बलियत, मुकेश कुमार जैन अन्ना, विनय कुमार जैन बिल्डिंग मटेरियल, युवा जैन मिलन के हर्ष जैन, जैन समाज ट्रस्ट कमेटी के सदस्य संतोष कुमार जैन, संजय कुमार जैन गावरी वाले, विजय कुमार रावत, अंशुल जैन, राजीव जैन नानू, अरिहंत जैन, अतीत जैन, संस्कार जैन, राजेश जैन चौधरी भोला,महिला जैन मिलन की संरक्षिका वीरांगना विजय देवी जैन, कोषाध्यक्ष वीरांगना कुशल जैन, वीरांगना अरुणा जैन, वीरांगना सविता जैन आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here