Home रायपुर बेमेतरा हादसे में उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने जताया दुख,अधिकारियों...

बेमेतरा हादसे में उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने जताया दुख,अधिकारियों से मांगी शीघ्र विस्तृत रिपोर्ट

57
0

रायपुर(विश्व परिवार)। बेमेतरा के स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री में हुए हादसे पर उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने उद्योग, श्रम विभाग को फोन पर निर्देशित किया की तत्काल राहत कार्य शुरू करें. घायल हुए श्रमिकों को बेहतर इलाज की व्यवस्था करें. हादसे में हुई लोगों की मौत पर मंत्री देवांगन ने गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई है |

घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की और कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावितों की हरसंभव मदद कर रहा है. मंत्री देवांगन ने बारूद फैक्ट्री में दुर्घटना के संबंध में फैक्ट्री के सुरक्षा व श्रम मानकों के पालन के संबंध में शीघ्र परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने तथा पीड़ितों को नियमानुसार आवश्यक मदद उपलब्ध कराने निर्देशित भी किया |

मंत्री देवांगन ने अपने X सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्वीट कर लिखा है कि बेमेतरा के बारूद फैक्ट्री स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड में आज दुखद हादसा की खबर आई है. घटना किन वजहों से हुई है, सुरक्षा व श्रम मानकों के पालन के संबंध में शीघ्र परीक्षण करने के निर्देश उच्च अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. पीड़ितों को आवश्यक राहत दिलाने के लिए निर्देश दिया गया है. विभाग की ओर से राहत और बचाव के लिए सतत निगरानी की जा रही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here