Home रायपुर रायपुर पुलिस ने लॉरेंस और अमन साहू गैंग के चार शूटरों को...

रायपुर पुलिस ने लॉरेंस और अमन साहू गैंग के चार शूटरों को किया गिरफ्तार, बड़ी साजिश को देने वाले थे अंजाम, सीएम साय ने की सराहना

38
0

रायपुर(विश्व परिवार)। राजधानी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने टीम गठित कर लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग के चार शूटर को गिरफ्तार किया था। रायपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनकी पीठ थपथपाई है।

सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के दो बड़े कारोबारियों को मारने आए लॉरेंस और अमन गैंग के शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एक बहुत बड़े षड़यंत्र का पर्दाफाश किया है। जिससे कि राजधानी रायपुर में होने वाली एक बड़ी अनहोनी टल गई।
उन्होंने ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि हम बधाई देना चाहेंगे हमारे पुलिस के जवानों को, जिन्होंने एक अनहोनी घटना घटने वाली थी। उसको समय रहते पर्दाफाश कर दिया। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जब से प्रदेश में हमारी सरकार आई है, तब से सब कुछ ठीक चल रहा है।सीएम विष्णुदेव ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई-अमन साहू गैंग के चार शूटर छत्तीसगढ़ को दहलाने की नापाक साजिश कर रहे थे। जिसे रायपुर पुलिस ने अपनी सूझबूझ से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों को छत्तीसगढ़ और झारखंड के बड़े कोयला कारोबारियों की हत्या करने की सुपारी मिली थी। जिसका समय रहते रायपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here