Home रायपुर तिल्दा के ससहोली शासकीय उच्च. माध्य. विद्यालय में समर कैम्प का समापन,...

तिल्दा के ससहोली शासकीय उच्च. माध्य. विद्यालय में समर कैम्प का समापन, बच्चों को रेजिन,मंडला, आर्ट और ड्राईंग दिया गया प्रशिक्षण

54
0

तिल्दा नेवरा(विश्व परिवार)। गर्मी के छूटी में जहा बच्चे घर में मोबाइल में बिजी हो जाते है ऐसे में तिल्दा के ससहोली शासकीय उच्च. माध्य. विद्यालय में उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन समर कैम्प का आयोजन दिनांक 20 मई 2024 से 30 मई 2024 तक किया गया। इस समर कैम्प में विद्यालय के बच्चों को ड्राईंग / क्ले आर्ट / रेजिन आर्ट / मंडला आर्ट / नृत्य / खेल / लिपन आर्ट / मिरर आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया इस कैम्प में विद्यालय के कक्षा 9 वी से 12 वीं तक के बच्चों ने भाग लिया इस प्रशिक्षण में नवीन विधाओं में बच्चों ने विशेष रूचि के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षिका के रूप में  गीता शर्मा, कु. पूनम वर्मा ने सहयोग प्रदान किया।

कैम्प के अंतिम दिवस में बच्चों को केक बनाना सिखाया गया एवं साथ ही साथ कम्प्यूटर के विभिन्न लैंगवेज एवं चैट जीपीटी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी  स्वास्तिक शर्मा द्वारा प्रदान किया गया। विद्यालय के व्याख्याता  नीता डहरिया, भृत्य भूषण वर्मा,  अहिल्यिा पटेल का विशेष योगदान इस कार्यक्रम में रहा।विद्यालय के प्राचार्य  सुभाष शर्मा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये प्रशस्ति पत्र प्रदान किया एवं समस्त प्रतिभागी एवं प्रशिक्षिका साथ ही साथ विद्यालय के कर्मचारियों की प्रशंसा की एवं धन्यवाद ज्ञापित किया । भाजपा महामंत्री सौरभ जैन ने कहा की बहुत ही अच्छी तरह से समर कैंप में समय का सदुपयोग करके बच्चों को रचनातमक कार्य सिखाया जा रहा है अच्छी योजना है इस प्रकार के शिविर से बच्चो का कला कौशल को बढ़ावा मिलेगा जो अच्छी पहल है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here