Home झांसी पत्रकार भवन झांसी में “हिन्दी पत्रकारिता दिवस” समारोह सम्पन्न

पत्रकार भवन झांसी में “हिन्दी पत्रकारिता दिवस” समारोह सम्पन्न

489
0

झाँसी (विश्व परिवार)। श्री गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता उन्नयन समिति, जो कि ‘‘पत्रकार भवन’’ की मातृ संस्था है, के तत्वाधान में ‘‘हिन्दी पत्रकारिता दिवस’’ पर एक ‘‘संगोष्ठी’, आज ‘‘पत्रकार भवन सभागार’’ में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री श्री हरगोविन्द कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य व पत्रकार भवन समिति के अध्यक्ष एवं प्रेस कांउन्सिल ऑफ इण्डिया के पूर्व सदस्य श्री प्रदीप कुमार जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
सर्वप्रथम अमर शहीद पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवल एवं मार्ल्यापण किया गया । संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उ.प्र. सरकार के राज्यमंत्री एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हरगोविन्द कुशवाहा जी ने कहा कि भारत की आजादी तथा विभिन्न प्रतिकूल परिस्थितियों में हिन्दी पत्रकारिता ने जन-जन के सत्य एवं सशक्त संचार का कार्य निर्वाहन की भूमिका निभाई है । जो आज भी अनवरत जारी है।इसी संदर्भ में संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे पत्रकार भवन समिति के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार जैन ने कहा कि पत्रकारिता की दशा व दिशा को बनाएं रखने के लिए समिति हमेशा आगे रही है, और भविष्य में भी विस्तारित एवं आधुनिक परिदृश्य के अनुसार कार्ययोजना तैयार कर हिन्दी पत्रकारिता की गुणवत्ता व प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए गतिविधियां, कार्यशाला, पत्रकार प्रशिक्षण, कांफ्रेंस एवं पत्रकारों के लिए पत्रकार कॉलोनी सहित अन्य योजनाओं पर कार्य करेगी ।
आपने कहा कि इस अवसर पर आगामी वर्ष 2025 में हिंदी पत्रकारिता के 200 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्र व्यापी द्वि-शताब्दी वर्ष मनाने के लिए भारत सरकार स्तर पर आयोजन किए जिने हेतु प्रस्ताव भेजा जाए ।
साथ ही प्रस्ताव पास किया गया कि पत्रकारिता को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में संवैधानिक दर्जा दिए जाने हेतु मांग की जाए एवं विभिन्न स्तरों पर इस मांग को पहुंचा कर कार्य रूप में परिणत कराया जाए ताकि प्रेस जगत को सम्मानजनक स्थान मिल सके ।
संगोष्ठी में कार्यकारी अध्यक्ष मोहन नेपाली, उपाध्यक्ष मदन लाल बबेले एड., सचिव रघुवीर शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र तिवारी, प्रवक्ता हरिकृष्ण चतुर्वेदी, प्रवक्ता अरूण द्विवेदी, आलोक सांडिल्य, सुदर्शन शिवहरे, साजिया खान, फारूख खान, अरूण द्विवेदी, वासु जैन, आर्मी स्कूल के पूर्व प्राचार्य डॉ. सुनील तिवारी, धीरेन्द्र यादव वरि. समाजसेवी, वरि. पत्रकार रवीन्द्र सिंह गौर, प्रेस वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शीतल तिवारी, जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व सचिव प्रणय श्रीवास्तव, रामकुमार खरे वरि. अधिवक्ता, गांधीवादी विचारक सुरेन्द्र सक्सेना, समाज सेवी सुभाष जैन, आलोक जैन, संजय कर्नल, वरि. पत्रकार एवं कवि रिपूसूदन नामदेव, वरि. पत्रकार दीपचन्द्र चौबे, पत्रकार राहुल नायक, वरि. पत्रकार मुकेश त्रिपाठी, वरि. पत्रकार दीपक चन्देल, वरि. पत्रकार रवीन्द्र पचौरी, वरि. पत्रकार राजेश चौरसिया, वरि. पत्रकार अमित श्रीवास्तव, वरि. समाजसेवी रवीश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे ।
संचालन महामंत्री पंकज सक्सेना व डा. मनमोहन मनु ने किया । अंत में आभार व्यक्त धर्मेंद्र साहू ने किया ।
अन्त में दैनिक जागरण समूह के निदेशक वीरेन्द्र कुमार गुप्त के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here