Home जयपुर   पंद्रह दिवसीय श्रमण संस्कार शिक्षण शिविरों का आज होगा भव्य सामूहिक समापन...

पंद्रह दिवसीय श्रमण संस्कार शिक्षण शिविरों का आज होगा भव्य सामूहिक समापन समारोह-पोस्टर का हुआ विमोचन

63
0

बिड़ला सभागार में श्रेष्ठ तीन मंदिरों , शिविरार्थियों व रत्नाकर एवार्ड प्राप्त कर्ताओं का होगा सम्मान

जयपुर(विश्व परिवार) | श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान के अन्तर्गत संचालित संत सुधासागर आवासीय कन्या महाविद्यालय एवं अखिल भारतीय श्रमण संस्कृति महिला महासमिति द्वारा श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति के सहयोग से शहर के 46 दिगम्बर जैन मंदिरों में गत 15 मई से चल रहे 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन श्रमण संस्कार शिक्षण शिविरों का भव्य सामूहिक समापन समारोह शनिवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।

प्रचार प्रसार संयोजक पदम जैन बिलाला ने बताया कि समारोह के पोस्टर का जनकपुरी – ज्योतिनगर जैन मंदिर में आचार्य शशांक सागर मुनिराज के समक्ष शीला डोड्या के नेतृत्व में विमोचन कर आचार्य श्री से मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया गया ।

महाविद्यालय अधिष्ठात्री शीला डोड्या ने बताया कि समारोह में नों विषयों में से प्रत्येक विषय में प्रथम स्थान प्राप्त कर्ता को रत्नाकर एवार्ड दिया जाएगा । साथ ही जयपुर के 46 मंदिरों में पढ़ाये गये विषयों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को एवम् चयनित श्रेष्ठ तीन मंदिरों को सम्मानित किया जाएगा ।

प्रचार प्रसार सयोजक विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि इस आचार्य विद्यासागर उपकार समारोह में मुख्य अतिथि जयपुर सांसद प्रत्याशी मंजु शर्मा होगी तथा समाज श्रेष्ठी अशोक पाटनी – सुशीला पाटनी आर के मार्बल, शान्तिकुमार – ममता सौगानी जापान वाले , तरुण – रजनी काला मुंबई , रचना – कुसुम मोदी की विशिष्ट अतिथि के रूप में गरिमामय उपस्थिति रहेगी । इस समारोह में 46 मंदिरों के शिविरार्थियो के अलावा सभी मंदिरों व संस्थाओं के पदाधिकारी व समाज के गणमान्य श्रेष्ठी उपस्थित रहेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here