Home रायपुर जिला अस्पताल काली बाड़ी में 12 लाख की मशीनों का दान

जिला अस्पताल काली बाड़ी में 12 लाख की मशीनों का दान

71
0

रायपुर(विश्व परिवार)। महावीर इन्टरकान्टीनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन (MISO) रायपुर के प्रयास से केन फिन होम्स बेंगलुरू द्वारा सी.एस.आर. फण्ड से जिला अस्पताल कालीबाड़ी को लगभग 12 लाख रूपये की एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन, आपरेशन टेबल एवं आटोरिफेक्टोमीटर मशीन रायपुर जिला के यशस्वी कलेक्टर श्री गौरव सिंह जी की उपस्थिति में उन्हीं के सुझाव पर आज जन्में नवजात शिशु की माँ द्वारा, केन फिन होम्स के ब्रांच मैनेजर श्री धनंजय कुमार, सी.एम.एच.ओ. डॉ. महेन्द्र चौधरी, MISO के अर्राष्ट्रीय महासचिव वीर लोकेश कावड़िया की विशेष उपस्थिति में उद्घाटन किया गया। कलेक्टर महोदय द्वारा उस नवजात शिशु एवं मॉ के उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला अस्पताल कालीबाड़ी में महिलाओं की डिलेवरी हेतु आपरेशन टेबल की आवश्यकता की जानकारी होने पर महावीर इन्टरकान्टीनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन (MISO) के प्रयास से आपरेशन टेबल, आपरेशन के पूर्व बेहोश करने के लिए एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन उपलब्ध करवाया गया साथ ही आँखों की निःशुल्क जॉच के लिए आटोरिफेक्टोमीटर मशीन भी उपलब्ध कराई गई। कलेक्टर महोदय द्वारा केन फिन होम्स के ब्रांच मैनेजर श्री धनंजय कुमार के इस प्रयास एवं सहयोग की प्रंशसा करते हुत धन्यवाद ज्ञापित किया एवं भविष्य में भी इस तरह के सहयोग की अपेक्षॉए की है। इस अवसर पर सी.एम.एच.ओ. डॉ. महेन्द्र चौधरी ने भी सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर MISO के अध्यक्ष वीर मोतीलाल ओसवाल, प्रदेश अध्यक्ष वीर अशोक जैन, प्रदेश महासचिव वीर राजेन्द्र जैन, उपाध्यक्ष वीर जयंत भाई टांक, कोषाध्यक्ष वीर संजय गिड़िया, आई केयर डायरेक्टर वीर धर्मेन्द्र जैन, ईयर केयर डायरेक्टर वीर नरेन्द्र लूनिया, डायरेक्टर वीरा किरण जैन, वीरा निर्मला भण्डारी, वीरा मीली बेनर्जी, वीरा विधी तिवारी, वीर कन्हैया अग्रवाल, वीर कुलदीप सिंघई, वीर मुकेश सिंह, वीर फुलचंद नाहटा, वीर चम्पालाल प्रजापति, वीरा आरती सिंह, वीरा ममता बोरकर सहित अनेक समाजसेवी, डाक्टर्स एवं केन फिन होम्स के अधिकारी श्री शाशवत सहारे, श्री संतोष पुरी, सुश्री रितु सिंह, MISO युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष वीर पकंज बोथरा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here