Home बलौदाबाजार दामिनी एप्प से मिलेगी आकाशीय बिजली घटित होने की पूर्वानुमान

दामिनी एप्प से मिलेगी आकाशीय बिजली घटित होने की पूर्वानुमान

45
0

बलौदाबाजार(विश्व परिवार) | आकाशीय बिजली घटित होने के कारण जन एवं पशु हानि की घटनाओं से निपटने हेतु भारत सरकार द्वारा दामिनी एप्प विकसित की गई है। इस एप्प से आकाशीय बिजली घटित होने की पूर्वानुमान(20 से 31 किलोमीटर का दायरा), आवश्यक तैयारी एवं उपाय की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

इसीप्रकार मेघदूत एप्प तापमान, वर्षा की स्थिति, हवा की गति एवं दिशा से सम्बंधित है जिससे किसान अपने क्षेत्र की मौसम से संबंधित पूर्वानुमान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। दोनों एप्प को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से किसी भी एंड्रॉइड मोबाईल पर डाउनलोड किया जा सकता है।

कलेक्टर श्री के. एल. चौहान ने दामिनी एप्प एवं मेघदूत एप्प के उपयोग के सम्बंध में जिला,तहसील एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों में निवासरत पटवारी,
शासकीय शिक्षक एवं पंचायत सचिव के माध्यम से वृहद स्तर पर प्रचार- प्रसार कराने के साथ ही कोटवार द्वारा मुनादी करवाने तथा एप्प डाउनलोड करवाने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here