(विश्व परिवार)| अब की बार किसकी बनेगी सरकार? किस पार्टी की मेहनत लाएगी रंग, मोदी की होगी जीत या INDIA गठबंधन का होगा बेड़ापार? जाने अभी तक के रूझान….
लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 8 बजे शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में पोस्टल बैलेट की गिनती में एनडीए ने बढ़त बना ली है. शुरुआती रुझानों में सत्ताधारी एनडीए का शतक लग चुका है. वहीं, विपक्षी इंडिया गठबंधन लगातार पिछड़ता दिख रहा है. गृह मंत्री अमित शाह गांधी नगर सीट से आगे चल रहे है. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड दोंनो सीटों पर बढ़त बाने हुए है. लखनऊ लोकसभा से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगे और अमेठी से स्मृति ईरानी पीछे चल रही है. हालांकि अभी शुरूआती रुझान है. जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ेगी रुझानों में बदलाव हो सकते है. बता दें कि चुनाव के बाद विभिन्न न्यूज चैनलों और एजेंसियों की एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आने की संभावना है. बीजेपी इस बार 350 से अधिक सीटें जीत सकती है. फिलहाल . 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों की 543 सीटों पर सुबह 8 बजे से गिनती शुरू हो चूकी है.