Home जयपुर   शांतिनाथ भगवान के जन्म, तप व मोक्ष कल्याणक धूमधाम से मनाया

शांतिनाथ भगवान के जन्म, तप व मोक्ष कल्याणक धूमधाम से मनाया

56
0

जयपुर(विश्व परिवार) । गायत्री नगर, महारानी फार्म स्थित “दिगंबर जैन मंदिर” में 16 वें तीर्थंकर, 5 वें चक्रवर्ती , 12 वें कामदेव देवाधिदेव भगवान शांतिनाथ जी का जन्म, तप एवं मोक्ष कल्याणक महोत्सव ज्येष्ठ कृष्णा चतुर्दशी 5 जून को विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ धूमधाम से मनाया गया।
मन्दिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबडा के अनुसार मंत्रों की ध्वनि से सुबह 6.15 बजे जलाभिषेक , शांति धारा की गई जन्म व तप कल्याणक के जयकारों,मंत्रों के साथ अर्घ्य समर्पित किये , तत्पश्चात जिनालय में “शांतिनाथ भगवान” की प्रतिमा के समक्ष निर्वाण काण्ड बोलकर निर्वाण लाडू विधि विधान से चढ़ाया गया। प्रथम अभिषेक, शान्तिधारा , सामूहिक निर्वाण लाडू चढाने का सौभाग्य संजय- नीलम ठोलिया परिवार को मिला।
युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन के अनुसार
इस अवसर पर आदिनाथ भवन में भगवान शांतिनाथ जी की प्रतिमा विराजमान कर शान्तिविधान का आयोजन विधि विधान से हुआ। विधान में सोधर्म इन्द्र बनने का सौभाग्य सारसमल-पदम चन्द झांझरी परिवार को मिला।
सभी मांगलिक क्रियाएं पं. अजित शास्त्री व पं . बिमल शास्त्री सांगानेर द्वारा करायी गईं।

धर्म प्रेमी बंधुओ ने मंत्रोच्चारण कर अर्घ्य समर्पित किये। काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से पूजा विधान की ।
सांयकाल सामूहिक आरती,तत्पश्चात पं. अजित शास्त्री टीकमगढ ने धार्मिक प्रवचन किये।
उपरोक्त सभी धार्मिक आयोजन में राजेश बोहरा, सन्तोष गंगवाल, अनिल टोंग्या,अनिल कुमार जैन बयाना वाले, अनिल बडजात्या श्रीमहावीर जी वाले,अनिल पोल्यका, एडवोकेट विमल कुमार जैन, बसंत बाकलीवाल, धूप चन्द शाह, अशोक बडजात्या,अशोक रावंका, आदि श्रेष्ठी व गणमान्य महानुभाव, काफी संख्या में पुरूष व महिलाओं ने उपस्थित रहकर पुण्यार्जन प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here