Home छत्तीसगढ़ भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत ने शुभ मुहूर्त में जमा...

भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत ने शुभ मुहूर्त में जमा किया अपना नामांकन

93
0

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के लिए रायपुर के दो विधानसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल और पश्चिम से राजेश मूणत प्रत्याशी हैं. दोनों नेताओं ने शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन जमा किया. इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद रहे. बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत रायपुर भाजपा के अन्य विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के साथ मिलकर 30 अक्टूबर को शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं नामांकन दाखिल के दौरान बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत ने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजेश मूणत, हमने सभी ने मूहर्त के हिसाब से नामांकन जमा किया है और 30 तारीख को रायपुर जिले के सातों प्रत्याशि जुलूस के साथ में नामांकन दाखिल करेंगे. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के बयान पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रबड़ी और रेवड़ी दोनों बांटने से काम नहीं चलेगा जो लोगों की मूलभूत सुविधाएं हैं. सड़क, पानी, नाली और प्रधानमंत्री आवास जैसा गरीब व्यक्ति का सपना होता है उसका एक अपना घर हो. छत्तीसगढ़ में 16 लाख ग्रामीणों और 5 लाख शहरी लोगों के आवास छीनने का पाप किसी ने किया है तो वो भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी ने किया है. अगर गरीबों का आवास रबड़ी है तो यह कांग्रेस को मुबारक हो, उनको पीने के लिए पानी सड़क, अस्पताल स्कूल इसको वह रबड़ी मानते हैं. ये लोग राजनीति कर रहे हैं. वह गरीब कल्याण की राजनीति करती हैं. गरीब की कोई जाति नहीं होती. गरीब सभी जातियों में होते हैं, उनके कल्याण का काम करना बीजेपी करती है.

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि हिंदू समाज में हम शुभ मुहूर्त को मानते हैं, अपनी संस्कृति शुभ काम करने के पहले पूजा पाठ करके देवी-देवताओं के दर्शन करने के बाद आज नामांकन दाखिल किया. 17 को मतदान होना है प्रत्याशियों की फॉर्मेलिटी हमने पूरी की, शहर के विकास में हम जनता का सहयोग मांगने निकले हैं. रायपुर आपका अपना है शहर को 5 साल में सरकार ने छला हैं. यहां के लोगों को अलग किया है, इंफ्रास्ट्रक्चर खत्म हो चुका है ढंग से पुताई, मेंटेनेंस तक नहीं कर पा रहे, क्राइम बढ़ चुका है. गांजा, चरस, अफीम खुले आम बिक रही है. अपना रायपुर है इसे विकसित करना हमारा उद्देश्य है. पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में जितना बचे हुए कामों को पूर्ण करना, गरीब परिवारों को पट्टा के साथ पक्का मकान देना, 24 घंटे पर जल की व्यवस्था, पानी का विस्तार हर गली मोहल्ले तक पहुंचे, सुगम यातायात हो गार्डन अच्छे हो, ओपन जिम हो, एजुकेशन हब जो अधूरा है, चौपाटी अधूरा था उसे पूरा करना यही मेरा टारगेट रहेगा. आगे मूणत ने कहा कि 5 साल में इस सरकार ने केवल फोटो लगाने का काम किया. एक भी ऐसा काम नहीं जो मुख्यमंत्री ने स्वयं भूमि पूजन किया हो ना कोई बाईपास बनाना, न फ्लाई ओवर बना, आत्मानंद स्कूल पुरानी बिल्डिंग में रंगी पुताई करके कुछ नहीं होता, अच्छे टीचर्स तक नहीं पहुंच पाए. इसलिए जुमले बाजी फोटो लगाने से नहीं होता. जनता के बीच जो काम किया, वह दिख रहे हैं इस काम को आगे बढ़ाने के लिए जनता का सहयोग मांग रहे हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here