रायपुर(विश्व परिवार) | हम समस्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छत्तीसगढ़ के FC , एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भारत सरकार द्वारा संचालित सीबीएसई पाठ्यक्रम अंग्रेजी माध्यम संस्था है जिसमे हम निरंतर 2013-2014 से सेवा देते आ रहे है , हमारी भर्ती प्रक्रिया जिला स्तरीय समिति से हुई है जिसमे हम आवेदन भरके मेरिट सूची से इंटरव्यू दिलाकर आए हैं ।
वर्तमान में भारत सरकार द्वारा विद्यालयों में नियमित शिक्षक भर्ती कर रहे है, नियमित शिक्षको का ज्वाइनिंग लेटर भी आ चुका है विद्यालय भी उनको अलॉट हो चुका है , यदि नियमित शिक्षको की ज्वाइनिंग हो जाती है हम सभी अपने पदो से स्थगित हो जायेंगे ।
इसी नौकरी से हमारा और हमारे पूरे परिवार का जीवन यापन हो रहा है, हमारे पदो मे नियमित शिक्षक आ जाते है हम बेरोजगार हो जायेंगे। हमे हमारे शासन से विभागीय मंत्री से यही प्रार्थना है कि जैसे अन्य राज्य मिजोरम हिमाचल प्रदेश अपने राज्यों के EMRS के अतिथि शिक्षको को नियमित किया है तथा छत्तीसगढ़ राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि शिक्षक ( विद्या मितान) उनको 62 वर्ष पूर्णकालिक सेवा प्रदान किया गया ठीक वैसे ही हमको अपने पदो पर यथावत बनाए रखे एवम 62 वर्ष पूर्णकालिक सेवा प्रदान किया जाए जिससे हम समस्त अतिथि शिक्षको का घर परिवार सुचारू रूप से संचालित हो । हम सदेव हमारी शासन का आभारी रहेंगे ।