Home ललितपुर श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का हुआ भव्य समापन

श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का हुआ भव्य समापन

79
0

बालबोध में भाविता जैन और छह ढाला में आभा जैन ने बाजी मारी।
रत्नकरण्डक श्रावकाचार और इष्टोपदेश में अंशुल जैन रहीं प्रथम।
भजन में एंजिल, कुर्सी दौड़ में मिष्ठी और पासिंग बॉल में पवित्र रहे अव्वल।

ललितपुर(विश्व परिवार) | आचार्य विद्यासागर महाराज की विनयांजलि एवं गुरू उपकार महामहोत्सव के अवसर पर आचार्य प्रवर समय सागर महाराज के मंगल आशीर्वाद और तीर्थ चक्रवर्ती निर्यापक श्रवण मुनि पुंगव सुधा सागर महाराज की मंगलमय प्रेरणा से दिगंबर जैन श्रवण संस्कृति संस्थान सांगानेर (जयपुर) राजस्थान के तत्वाधान में कस्बे के वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर में 9 दिवसीय श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का भव्य समापन हुआ। सुबह पारस भैया बीना व अनिकेत भैया रमगढ़ा ने मंत्रोच्चार के मध्य अभिषेक-शांतिधारा की क्रियाएँ संपन्न करायी। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजन विधान किया। धर्माबिलंबियों ने आचार्य श्री के चित्र का अनावरण कर ज्ञानदीप प्रज्वलित किया। मंगलाचरण अनमोल, अक्षरा एवं एनी जैन ने किया। अवनि एवं आन्या जैन ने पाठशाला और शिविर के प्रति आभार जताया एवं वक्ताओं ने श्रवण संस्कृति संस्थान सांगानेर के कृतित्व का प्रकाश डाला। संयोजक डॉ. आलोक मोदी शास्त्री एवं पं. मुकेश शास्त्री के निर्देशन में आयोजित शिविर में आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। रत्नकरण्डक श्रावकाचार एवं इष्टोपदेश में अंशुल जैन प्रथम, जितेंद्र जैन और नीतू जैन द्वितीय, पुष्पेंद्र जैन और राजुल जैन तृतीय रहीं। छह ढाला में आभा जैन प्रथम, अंजना जैन द्वितीय एवं अक्षरा जैन तृतीय रहीं। बाल बोध में भाविता जैन प्रथम, अवनि जैन द्वितीय और पवित्र जैन तृतीय रहे। मौखिक में भाविक प्रथम, आदित्य द्वितीय और आगम तृतीय रहे। विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतर्गत भजन में एंजिल प्रथम, निमिषा द्वितीय, प्राशी तृतीय कुर्सी दौड़ में मिष्ठी प्रथम, अवनि द्वितीय, वत्सल तृतीय और पासिंग बॉल में पवित्र प्रथम, अर्चित द्वितीय और भाविक तृतीय रहे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार प्रदान किये गये। मंदिर समिति ने पारस भैया एवं अनिकेत भैया का शॉल श्रीफल और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया। जिसमें सकल दिगम्बर जैन समाज का सक्रीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन विशाल जैन पवा ने किया। अंत में अनिल जैन बबीना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here