Home रायपुर छत्तीसगढ़ साहित्य रत्न से विजय मिश्रा अलंकृत

छत्तीसगढ़ साहित्य रत्न से विजय मिश्रा अलंकृत

40
0
  • अभा संस्कार भारती साहित्यकार सम्मान समारोह सम्पन्न

रायपुर(विश्व परिवार)। अखिल भारतीय कला साहित्य संस्था संस्कार भारती के द्वारा राजधानी रायपुर में साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति सच्चिदानंद शुक्ला, विशिष्ट अतिथि डीएसपी ललिता मेहर, इंदिरा कला विश्वविद्यालय नाटय विभागाध्यक्ष धीरेन्द्र चौबे ने  शाल,श्रीफल,प्रशस्ति पत्र और तरह तरह के बिरूवा (पौधे)से कलमकारों  को सम्मानित किया।

संस्कार भारती की ओर से प्रदत्त “छत्तीसगढ़ साहित्य रत्न सम्मान2024” से पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे, रामेश्वर वैष्णव,मीर अली मीर,डॉ चितरंजन कर, रामेश्वर शर्मा, सुशील भोले,विजय मिश्रा ‘अमित’, राजेश चौहान, डॉ अनिल भतपहरी, शकुंतला तरार, डॉ सीमा श्रीवास्तव आदि अलंकृत हुए।

संस्कार भारती के अध्यक्ष रिखी क्षत्रिय, लोकरंजनी सांस्कृतिक संस्था के संचालक ,संगीत नाटय अकादमी से पुरस्कृत राकेश तिवारी ,डॉ पुरषोत्तम चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ी कलमकारों की सेवाओं को बहूमूल्य निरूपित किया। वरिष्ठ साहित्यकार विजय मिश्रा ने कहा गलाकाट प्रतिस्पर्धा और संकिर्णता  के दौर में दूसरों को सम्मानित करना बड़े ह्दय होने का प्रमाण है । समारोह में कवियों ने ऊम्दा काव्यपाठ कर जनमन को बांधे रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here