Home ललितपुर अविचल राजपूत का आईआईटी में हुआ चयन

अविचल राजपूत का आईआईटी में हुआ चयन

28
0

ललितपुर(विश्व परिवार) | ब्लॉक जखौरा में कार्यरत शिक्षक एवं विकास खंड बार के पूर्व एआरपी अरविंद सिंह राजपूत व शिक्षिका अर्चना राजपूत सुपुत्र अविचल राजपूत ने देश की प्रतिष्ठित परीक्षा आईआईटी पास करके जनपद का नाम रोशन किया है।अविचल राजपूत की आल इंडिया रैंक 8114 व अन्य पिछड़ा वर्ग में 1723 है। अविचल राजपूत बचपन से ही पढाई में अव्वल रहे हैं।बताते चलें हाईस्कूल में नगर के एसडीएस इंटर कॉलेज में वर्ष 2022 में
आईसीएससी बोर्ड में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।इंटर में इंदौर इंटरनेशनल स्कूल इंदौर में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अविचल का आईआईटी में चयन होने पर सफलता का श्रेय माता- पिता , परिवार तथा सभी शिक्षकों को दिया। अविचल की इस सफलता पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन,जिला मंत्री शकुंतला कुशवाहा, ब्लॉक अध्यक्ष जखौरा सत्येन्द्र जैन,ब्लॉक मंत्री मनीष खरे,रामरक्षपाल सिंह,हरिश्चंद्र नामदेव,पुष्पेंद्र जैन के अलावा सैकडों लोगों ने बधाईयाँ प्रेषित की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here