Home मध्य प्रदेश उपकार महोत्सव के समापन किया पुरस्कार वितरण

उपकार महोत्सव के समापन किया पुरस्कार वितरण

26
0

चार सौ वच्चो ने लिया शिक्षण शिविर में लिया भाग
ग्रीष्म कालीन शिविरों का आयोजन होता रहे-एस पी विनीत कुमार

अशोक नगर(विश्व परिवार)  | श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर जयपुर द्वारा देशभर में संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के महाप्रयाण पर मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज के आशीर्वाद से चल रहे उपकार महोत्सव के रूप में पिछले आठ दिनों से चल रहे संस्कार शिक्षण शिविर का समापन पुरूस्कार वितरण समारोह के साथ हो गया
समारोह के प्रारंभ में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज एवं मुनि पुगंव श्री सुधासागरजी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन समाज उपाध्यक्ष अजित वरोदिया प्रदीप तारई महामंत्री राकेश अमरोद कोषाध्यक्ष सुनील अखाई मंत्री विजय धुर्रा संयोजक उमेश सिघई रोहित सिंघई दारा किया गया इसके बाद श्री विद्यासागर सर्वोदय पाठ शाला की बेटियों दारा संगीत के साथ मंगलाचरण की भव्य प्रस्तुति दी गई |

राष्ट्रीयता की भावना पैदा करते हैं शिविर-एस पी विनीत कुमार इसके पहले विभिन्न प्रतियोगिताएंओ के पुरस्कार वितरण करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार जैन ने कहा कि ग्रीष्म कालीन शिविरों में इतनी बड़ी संख्या में वच्चो के साथ माता वहनों की उपस्थिति वता रही हैं कि यहां अध्ययन अध्यापन कार्य बहुत ही सुन्दर तरीके से सम्पादित हुआ पढ़ाई वह भी धार्मिक और उसके साथ खेल आयोजकों ने अच्छा कोबीनेसन वनाया है जव भी समय मिलता है तो मैं भी मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज की जिज्ञासा सुन लेता हूं जो वे राष्ट्रीय भक्ति जगाते हैं उसका क्या कहना उसकी झलक मुझे यहां देखने को मिल रही है

चार सौ से अधिक शिविरार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है
समय का सदुपयोग कर वच्चो को आगे बढ़ायें- विजय धुर्रा

समारोह में जैन समाज के मंत्री विजय धुर्रा ने कहा कि जैसे ही मुनिपुंगव श्रीसुधासागर जी महाराज ने शिविर का आव्हान किया पंचायत कमेटी ने तुरंत निर्णय लिया और आज चार सौ से अधिक शिविरार्थियों का ये मेला लगा है इस दौरान शास्त्र सजाओं प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को पुरस्कृत प्रदान किये गये इस दौरान पंडित संजीव शास्त्री ने कहा कि जिस उत्साह से उमेश जी ने काम किया है ऐसे ही आप सब लोग जुट जाते तो यहां दो हजार शिविरार्थियों होते विजय जी धुर्रा और पूरी टीम मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज के चातुर्मास हेतु लगी है नहीं तो ये सबसे आगे होते आप चातुर्मास की भावना वनाये फिर तो आयोजन ही आयोजन होंगे
एस पी सहाब व विद्वानों का सम्मान किया

इस दौरान ए पी विनीत कुमार जैन एवं जयपुर श्रमण संस्कृति संस्थान से संजीव शास्त्री अक्षत शास्त्री शुभम शास्त्री आधीश शास्त्री मनीष भइया प्रदुम्न भइया का सम्मान कमेटी के उपाध्यक्ष अजित वरोदिया प्रदीप तारई महामंत्री राकेश अमरोद कोषाध्यक्ष सुनील अखाई संयोजक उमेश सिघई ने किया रोहित सिंघई शुभम् कासंल महेश घमंडी पवन वर्तन मनोज भैसरवास के टी जे की अखाई सहित अन्य प्रमुख जनो ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया |

शिविर में सर्वोच्च अंकों वाले शिविरार्थियों को किया सम्मानित
शिविर में सर्वोच्च अंकों वाले शिविरार्थियों को सम्मानित किया गया जिसमें रत्नकरण्डक श्रावकचार में प्रथम स्थान श्री मति शैलजा खैरा भक्तामर स्तोत्र में प्रथम स्थान की जीविका जैन को इष्टोदेशजी में प्रथम स्थान श्री मति सुरभि जैन को द्रव्य संग्रह में प्रथम स्थान श्री मति आशा जैन को तत्त्वार्थसूत्र में प्रथम स्थान श्री मति संध्या सिंघई छहडाला में प्रथम स्थान की सिद्धि जैन वालवोध नमित जैन को जिनका सम्मान कमेटी द्वारा किया गया इसके साथ ही सभी द्वितीय तृतीय स्थान वाले सहित सभी शिविरार्थी को सांत्वना पुरस्कार वितरण किया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here