Home महासमुंद प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना 2024-25

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना 2024-25

61
0

खाद्य प्रसंस्करण के लिए नवीन इकाई या विस्तार के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

महासमुंद(विश्व परिवार)  | प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र जैस राईस मिल, दाल मिल, आटा, बेसन, मैदा निर्माण, मसाला, बेकरी प्रोडक्ट्स, दूध उत्पाद, पापड़, बड़ी, नमकीन, मिक्चर, अचार उत्पाद आदि स्थापित करने के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण के लिए नवीन इकाई या इकाई के विस्तार के लिए क्रेडिट लिंक स्थायी पूंजी निवेश अनुदान सभी वर्गों के लिए 35 प्रतिशत की दर से उपलब्ध कराया जाएगा। इकाई स्थापित करने के इच्छुक व्यक्ति योजना के वेबसाईटhttps://pmfme.mofpi.gov.in/pmfme/#/loginपर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। योजना से संबंधित जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुंद या मोबाईल नम्बर +91-88843-22242, +91-83193-70847, +91-75877-24731 एवं +91-97558-62158  पर सम्पर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here