रायपुर(विश्व परिवार)। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छग रीजन एवं यूनियन क्लब रायपुर के तत्वावधान में रायपुर के यूनियन क्लब मोतीबाग चौक में 1 मई से लेकर 15 जून तक मेगा समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, जहां उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिला। वहीं कल रविवार 16 जून को मेगा समर कैंप का समापन किया जाना है। इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खेल मंत्री टंक राम वर्मा, पूर्व लोकसभा सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, विधायक पूरन्दर मिश्रा, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक अनुज शर्मा, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, संत युधिष्ठिर लाल शामिल होंगे। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के छत्तीसगढ़ रीजन के अध्यक्ष ललित जैसिंघ और यूनियन क्लब के अध्यक्ष एवं छग टेनिस संघ महासचिव गुरुचरण सिंह होरा है।
यह मेगा खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से 15 जून तक आयोजित किया गया है, जिसमे स्विमिंग, टेनिस , टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बिलियर्ड्स के खेलों का प्रशिक्षण शहर के उदीयमान खिलाड़ियों को दिया गया। बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने समर कैंप का लाभ लिया और अपने खेल में सुधार किया।
यूनियन क्लब अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए, जिससे वे अपनी शारीरिक एवं बौद्धिक क्षमता को भी बढ़ा सकें। खेलों से अधिक संख्या में खिलाड़ी जुड़ सकें, इस दिशा में यूनियन क्लब में मेगा समर कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा में सुधार किया।