Home रायपुर शिविरार्थीयो ने लिया संकल्प मंदिर में करेंगे अभिषेक,पूजन और पाठ

शिविरार्थीयो ने लिया संकल्प मंदिर में करेंगे अभिषेक,पूजन और पाठ

29
0

रायपुर(विश्व परिवार) | श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर राजस्थान एवं श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर मालवीय रोड़ रायपुर के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित 7 दिवसीय “श्रवण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर” ट्रस्ट से नरेंद्र जैन मैनेजिंग ट्रस्टी,अध्यक्ष यशवंत जैन, सचिव सुजित जैन, कोषाध्यक्ष दिलीप जैन ने बताया पांडुक शीला में विराजित कर अभिषेक श्री नरेंद्र जैन गुरुकृपा परिवार किं तरफ से शांतिधारा कि गई । आचार्य श्री का चित्र अनावरण व दीप प्रवज्लन मुख्य अथिति श्री महावीर जी जैन (DREE रेलवे ) एवं विभिन्न मंदिरों के अधक्ष्य राजेश जैन ,मनीष जैन, नरेश सिंघई एवं कमेटी सदयस्य के द्वारा किया गया ,तत्पश्चात पाठशाला के बच्चों ने मंगलाचरण किया, मुख्य अथिति एवं मंच आशीन अतिथियों स्वागत क्रमशः ट्रस्ट,कमेटी , कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा किया गया । सचिव सुजित ने शिविर की सफलता के लिए बच्चों के माता पिता प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से मिले सहयोग आभार व्यक्त किया ,अध्यक्ष यशवंत जैन ने सकल दिगंबर जैन समाज रायपुर एवं विद्वानों का आभार व्यक्त किया, मुख्य अथिति महावीर जैन ने कहा आज की सभा में बच्चों के धर्म के प्रति बढ़ते उत्साह के देखते हुए कहा मेरा बचपन याद आ गया आयोजको को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । सागनेर राजस्थान से प्रशिक्षक विद्वान प.श्री पीयूषजी जैन भारिल्ल,प.श्री सौरभ जी जैन ,प .श्री प्रियांशु जी जैन के सम्मान पंचायत के ट्रस्टी, कमेटी एवं सदस्य के द्वारा किया गया । परीक्षा के परिणाम में प्रबोध भाग एक – बच्चों शिविर परीक्षा में प्रथम- स्वर्णा जैन, दिव्तीय-युवान जैन,तृतीय शुभत जैन प्रबोध भाग 2-प्रथम-श्रुत जैन, दिव्तीय-भव्यता जैन,तृतीय-लहर जैन । इस्टोपदेष परीक्षा प्रथम – श्रीमति रशिम जैन ,दिव्तीय – श्रीमति मीनू जैन, तृतीय – श्रीमति रुचि जैन ने स्थान प्राप्त किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here