Home रायपुर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको का दल...

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको का दल स्वच्छता अभियान चलाया

61
0

राष्ट्रीय सेवा योजना , इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के छात्र छात्राओ की टीम द्वारा आज दिनांक 17 जून को

धरमपुरा(विश्व परिवार) | माना एयरपोर्ट मार्ग मे पी डब्लू डी द्वारा बनाये गये छत्तीसगढ की संस्कृति पर आधारित मूर्तियो वाले स्थान को चिन्हित कर स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमे सैकड़ो की संख्या मे छात्र छात्राओ ने श्रमदान कर सफाई किये।ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व एक दैनिक समाचार पत्र मे प्रकाशित खबर थी जिसमे पी डब्लू डी विभाग और नगर निगम को इस पर नजर अंदाज करने तथा उनका ध्यान आकर्षित करने विषयक खबर छापी थी , पर उनके द्वारा कोई कदम नही उठाया गया । इस पर कृषि विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए इस जोन को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कार्य योजना बनाया और आज सैकड़ो की संख्या मे सफाई अभियान चलाया। छात्रो की ओर से हेम प्रकाश वर्मा, विक्रम चन्द्रवंशी, निखिल तिवारी, गुंजन आदि सैकड़ो छात्रो के नेतृत्व मे यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अभियान के लिए विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डा पी के सांगोडे के मार्गदर्शन मे कार्य किया। मौके पर कृषि महाविद्यालय रायपुर के एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय भारिया तथा डॉ जी एल शर्मा, ब्यूटीफिकेशन अधिकारी उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here