रायपुर(विश्व परिवार) | रायपुर संसदीय सीट से 4 जून को सांसद चुने जाने के बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है. अब से थोड़ी देर पहले बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के मौलश्री विहार स्थित उनके निवास पहुंचे और उन्होंने विधायक विधायक पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया. उनके साथ पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकार, रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा समेत कई बड़े नेता थे. हालांकि संविधान के नियमों के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सांसद चुने जाने की नोटिफिकेशन जारी होने के 14 दिन के भीतर किसी एक सदन से इस्तीफा देने रहता है. बृजमोहन अग्रवाल की यह मियाद 19 जून को पूरी हो रही थी. मगर इसके दो दिन पहले ही उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा दे दिया |
बता दें, कल उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि 19 तारीख तक में विधायक रह सकता हूं. 19 से पहले मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा. आज दोपहर बाद करीब 3:00 बजे अचानक यह खबर आई के बृजमोहन अग्रवाल इस्तीफा देने विधानसभा अध्यक्ष के घर जा रहे हैं. यह खबर वायरल होते ही सियासी हल्का में हलचल मच गई. सभी का एक ही सवाल था कि बृजमोहन सिर्फ विधायक पद से इस्तीफा देंगे या मंत्री पद से भी दे रहे हैं |