Home जयपुर   संगिनी फारम जेएसजी मेट्रो की सदस्याओं ने की गौ सेवा

संगिनी फारम जेएसजी मेट्रो की सदस्याओं ने की गौ सेवा

23
0

जयपुर(विश्व परिवार) | संगिनी फारम जेएसजी मेट्रो की सदस्याओं ने दुर्गापुरा गौशाला में गौ सेवा कर गायों को हरा चारा खिलाया।
पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मैना जैन के अनुसार इस मौके पर गौ सेवा के लिए मुहिम जारी रखने का संकल्प लिया गया । संस्थापक अध्यक्ष दीपिका जैन कोटखावदा ने बताया कि मानव और गाय एक दूसरे के प्रति पूर्णतया पूरक है। गायों एवं पशुओं की रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है।
संगिनी फारम जेएसजी मेट्रो की अध्यक्ष अम्बिका सेठी ने सभी का स्वागत किया। सचिव रेखा पाटनी ने आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर वर्षा अजमेरा, दीपा जैन, नेहा जैन सहित बड़ी संख्या में संगिनी फारम जेएसजी मेट्रो की सदस्याओं ने सहभागिता निभाई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here