Home जयपुर   राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर की बैठक – समाज के विवाह योग्य...

राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर की बैठक – समाज के विवाह योग्य युवक – युवतियों के लिए वैवाहिक परिचय सम्मेलन सहित कई समाजोपयोगी गतिविधियों का करेगी आयोजन

75
0

जयपुर(विश्व परिवार) | जैन युवा एवं महिला संगठनों की प्रदेश स्तरीय पंजीकृत प्रतिनिधि संस्था राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर द्वारा गत 30 वर्षों से धार्मिक गतिविधियों के साथ मानव सेवार्थ एवं सामाजिक सेवा कार्य किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में चल रहे भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण वर्ष के दौरान समाज के विवाह योग्य युवक – युवतियों के लिए वैवाहिक परिचय सम्मेलन सहित कई समाजोपयोगी गतिविधियों का आयोजन करेगी। यह निर्णय भट्टारक जी की नसियां स्थित बडजात्या सभागार में राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर की आयोजित विशाल सभा में लिया गया।
युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा के नेतृत्व में आयोजित इस मीटिंग का शुभारंभ विश्व शांति प्रदायक णमोकार महामंत्र के तीन बार सामूहिक उच्चारण से किया गया।ततत्पश्चात सुभाष बज द्वारा ‘ओम मंगलम ओंकार मंगलम……’ मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। परिचय सत्र के बाद अपने स्वागत उदबोधन में प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन द्वारा की गई गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए सभी जोनो को अपने अधीनस्थ युवा एवं महिला संगठनों के माध्यम से जोनवार धार्मिक, सामाजिक व मानव सेवार्थ गतिविधियां करने का आव्हान किया गया।
प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि जयपुर महानगर में 150 से अधिक युवा एवं महिला संगठन, महिला मण्डल, जेएसजी संगिनी फारम आदि युवा महासभा के अधीनस्थ धार्मिक एवं सामाजिक सेवा की गतिविधियां कर रहे हैं।
श्री जैन के मुताबिक मीटिंग में युवा महासभा के सहकार मार्ग स्थित राजस्थान प्रदेश कार्यालय पर जैन सूचना एवं सहायता केन्द्र शुरु करने, जुलाई माह में दो दिवसीय धार्मिक यात्रा का आयोजन करने, सम्भाग स्तर पर धार्मिक भजन गायन प्रतियोगिता आयोजित करने, समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने, भाद्रपद मास में सामूहिक पूजा का आयोजन, दशलक्षण महापर्व के दौरान मंदिरों में होने वाले धार्मिक, सांस्कृतिक एवं प्रतियोगिता वर्ग के कार्यक्रमों को पुरस्कृत करने, सुगंध दशमी पर जैन मंदिरों में सजने वाली झांकियों को पुरस्कृत करने, अतिशय क्षेत्र पदमपुरा एवं जहाजपुर की जयपुर से साईकिल यात्रा आयोजित करने, व्यक्तित्व विकास पाठ्यक्रमों का आयोजन करने, नवम्बर माह में इण्डौर गेम्स आयोजित करने सहित संगठन की जयपुर शाखा की नई टीम गठित करने तथा जिला एवं तहसील स्तर पर संगठन का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर राकेश गोधा, मनीष बैद,पवन पाण्डया, भारतभूषण जैन, चेतन जैन निमोडिया, मनीष सोगानी, विनित चांदवाड, वैभव जैन, तरुण जैन, मुकेश कासलीवाल, सुनील अजमेरा आदि ने अपने विचार प्रकट करते हुए कई समाजोपयोगी योजनाओं के लिए सुझाव दिये।
श्री जैन के मुताबिक युवा महासभा एवं विनित जैन क्रियेशन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार, 20 जून को दोपहर 1.00 बजे से सायंकाल 5.00 बजे तक टौक रोड पर अपेक्स माल के ब्लेक कोड रेस्तरां में महिलाओं के लिए ओपन माईक लीग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
श्री जैन के मुताबिक अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शुक्रवार, 21 जून को प्रातः 5.30 बजे से प्रातः 8.30 बजे तक मानसरोवर के सिटी पार्क में पिंक सिटी योगा एवं परिण्डा तथा चुग्गा दाना घर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक अभी हाल ही में जैन धर्म के प्रवर्तक एवं प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव की जन्म जयंती 3 अप्रैल से जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक 21 अप्रैल तक युवा महासभा द्वारा 21 से अधिक गतिविधियां मानव सेवार्थ एवं धार्मिक पखवाड़ा के दौरान की गई है। इसके साथ ही जीव दया कार्यक्रम के अन्तर्गत बेजुबान पक्षियों के लिए पानी पीने के लिए 2200 परिण्डे एवं भोजन के लिए 2200 चुग्गा दाना घर विभिन्न क्षेत्रों में पेडों पर बांधे गये तथा वितरित किए गए। मीटिंग का संचालन प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने किया ।
मीटिंग में युवा महासभा के सभी 5 सम्भागो एवं 15 जोनो के पदाधिकारियों एवं युवा महासभा के सैकड़ों विशिष्ट सदस्यों ने सहभागिता निभाई। धन्यवाद के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here