Home उत्तरप्रदेश जहां वात्सल्य एवं प्रेम भाव हैं वहीं पर धन और सफलता ठहरती...

जहां वात्सल्य एवं प्रेम भाव हैं वहीं पर धन और सफलता ठहरती है- आर्यिकारत्न विज्ञमती माताजी!

62
0

आगरा(विश्व परिवार) | आर्यिकारत्न राष्ट्र गौरव गणिनी आर्यिका105 विशुद्धमति माताजी के संघ का आज मंगल प्रवेश आगरा दिगम्बर जैन परिषद के त्रिदिवसीय आयोजन में प्राचीन नसिया परिसर पीर कल्यानी मे हुआ!

इस अवसर पर संघ की पट्ट गणिनी आर्यिका105 विज्ञमती माताजी ने प्रवचन सभा में बोलते हुए कहा कि जिस समाज में रत्नत्रयी के लिए आदर हो वही समाज मानसरोवर के समान है, उन्होने कहा कि हम गुणवान तो हो सकते हैं, लेकिन फिर भी सर्व गुण तो तीन लोक के नाथ तीर्थंकर ही रहते हैं, अत: अहंकार से बचें, गुणी जनो के प्रति जिस समाज मे प्रेम व वात्सल्य रहता है, वहीं पर धन और सफलता दोनों रहना पसन्द करते हैं! उन्होने कहा धर्म धर्म कहते तो सब हैं परन्तु सच्चा धर्म जानते कम हैं, उन्होने आगरा समाज को अपने नाम अनुसार काम करने को कहा! उन्होने मूक प्राणियों की रक्षा का आव्हान कीया, और जब उन्हें पता चला कि पूर्व महापौर माननीय नवीन जैन के सत् प्रयासो से नसिया जी परिसर के पीछे ही लगभग 500 गज का प्लाट,पशु एवं पक्षी चिकित्सालय के लिए आगरा नगर निगम से एलाट कीया जा चुका है तो उन्होने समाज को आशीर्वाद देते हुये, उस कार्य को करने हेतु जुट जाने को कहा, उन्होने उस स्थान पर पशु पक्षी के लिए शानदार veterinary hospital develop करने का सुझाव दीया!

आज पूरा दिवस माताजी का संघ नसिया जी पर रुकेगा व सांय 6 बजे बाद गुरु भक्ती होगी, कल प्रात: माताजी का संघ कमलानगर की ओर विहार करेगा! माताजी संघ का स्वागत आगरा दिगम्बर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, महामन्त्री सुनील जैन ठेकेदार, अर्थमन्त्री राकेश जैन परदा, उपाध्याय महीपाल जैन, राजेन्द्र जैन एडवोकेट, मुनि त्यागी मन्त्री पवन जैन चांदी, संगठन मन्त्री सुरेश पांड्या, मन्दिर मन्त्री सुशिल जी नसिया, उप मन्त्री सुशील जी, सतेन्द्र जैन सोहला, छीपीटोला के अध्यक्ष श्री मनोज जैन बल्लो, राहुल जैन घी, मनोज जैन बूरा, राकेश जैन बजाज, सुरेश पांड्या, मानवेंद्र जैन, भोला भाई समेत सैंकढो भक्त ने कीया, बेलनगंज, पत्तलगली, पीर कल्यानी, विजयनगर, कमलानगर, ट्रान्स यमुना, सरला बाग, छीपीटोला आदि के महिला मन्डल समेत अनेक भक्त पधारे! सभा का संचालन मनोज कुमार जैन बांकलीवाल ने कीया!

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here