Home छत्तीसगढ़ संवेदनशीन केंद्रों में हेलीकॉप्टर से पहुंचे मतदान दल, 40 लाख वोटर्स कल...

संवेदनशीन केंद्रों में हेलीकॉप्टर से पहुंचे मतदान दल, 40 लाख वोटर्स कल डालेंगे वोट

76
0

20 विधानसभा क्षेत्र में कुल 223 उम्मीदवार है, इनमें पुरूष 198 और महिला-25 है। पहले चरण में कुल 40,78,681 वोटर्स है..

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ में नई सरकार चुनने के लिए कल सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। आज पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी गई। बताया गया कि 20 विधानसभा क्षेत्रों के दुर्गम एवं संवेदनशील क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में कुल 156 मतदान दलों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजा जा चुका है। शेष 5148 मतदान दल बस के माध्यम आज मतदान केन्द्रों में पहुंच चुके हैं।
20 विधानसभा क्षेत्र में कुल 223 उम्मीदवार है, इनमें पुरूष 198 और महिला-25 है। पहले चरण में कुल 40,78,681 वोटर्स है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 19,93,937 है जबकि महिला वोटर्स की संख्या 20,84,675 है, इसके अलावा तृतीय जेंडर 69 है वहीं 18 से 19 आयुवर्ग के मतदाता 1,64,299, दिव्यांग मतदाता 30,919 है। 80+ आयुवर्ग के मतदाता 27,918, 100+ आयुवर्ग के मतदाता – 296 है। जबकि सेवा मतदाताओं की संख्या 4515, लिंगानुपात 1046 है। प्रति मतदान केंद्र औसत मतदाताओं की संख्या 769 है।
यहां सुबह 7 से 3 बजे तक होगी वोटिंगभानुप्रतापपुर-80, कांकेर-81, केशकाल -82, दंतेवाड़ा-88, बीजापुर – 89 और कोण्टा – 90 | मोहला मानपुर-78, अंतागढ़-79, कोण्डागांव-83, नारायणपुर-84 ।

यहां सुबह 8 से 5 बजे तक होगी वोटिंग

सुबह 08:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक डोंगरगढ़-74, राजनांदगांव-75, जगदलपुर-86, चित्रकोट-87, पंडरिया – 71, कवर्धा – 72, खैरागढ़-73, डोंगरगांव-76 और खुज्जी – 77 बस्तर-85।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here