Home छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिले भाजपा नेता, कहा – बस्तर में मतदान...

मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिले भाजपा नेता, कहा – बस्तर में मतदान के लिए हो कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

137
0

रायपुर (विश्व परिवार)। सांसद सुनील और पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात की. सुनील सोनी ने कहा, कल पहले चरण का चुनाव है. तीन दिन पहले नक्सलियों ने नारायणपुर जिले के भाजपा उपाध्यक्ष को बाजार के अंदर मौत के घाट उतारा. नक्सली ऐलान कर रहे हैं कि निष्पक्ष चुनाव नहीं होगा इसलिए सभी मतदान कर सकें इसके लिए कड़ी व्यवस्था की जाए सांसद सोनी ने कहा, सभी दल के लोग मिलकर मतदाता को लेकर आ सके ऐसी व्यवस्था हो. निर्वाचन प्रमुख से आग्रह किया है कि खून की होली कब तक चलेगी. कल बिना हिंसा के चुनाव हो और इसकी पुनवृत्ति न हो, पुलिस प्रशासन से भी कहूंगा कि सरकार आती है जाती है, भविष्य वक्ता न हो. आने वाले समय में भाजपा की सरकार बन रही है. अपनी वर्दी अगर पहननी है तो ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी करें नहीं तो आने वाला समय अच्छा नहीं है. चुनाव को प्रभावित करना देश के नियम कायदे को दरकिनार होने वाले लोग हैं, वह लोकतंत्र के खिलाफ करेंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ’छवि खराब’ करने वाले बयान पर सांसद सुनील सोनी ने कहा, हम कहा भूपेश जी की छवि खराब कर रहे हैं. शुभम सोनी आपकी छवि खराब कर रहे हैं. ईडी आप पर कार्रवाई कर रही है. ईडी का मूल काम है प्रदेश और देश के पैसे को खजाने में जमा करना. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पास ईडी नहीं गई. उन चंद लोगों के पास ही क्यों गई, ईडी पहले भी काम कर रही थी और पैसे बाहर निकाल रही थी. उसे ऐसे काम करना ही चाहिए मुख्यमंत्री बघेल द्वारा बीजेपी पर लगाए आरोपों पर सुनील सोनी ने पलटवार करते हुए कहा, महादेव एप को पैदा कौन किया और पैदा हुआ कहां से..? आपके गृह जिले से पैदा हुआ है. इसके पैदा होते ही धारा 69 ए का उपयोग कर प्रतिबंधित कर देते, पर उसे आमदनी का जरिया बनाया होगा. देश और दुनिया में फैलाने में शासन प्रशासन का सहयोग हुआ होगा, ये शुभम सोनी ने कहा है. जब देश और दुनिया में आया तब पीएम मोदी ने फैसला लिया कि मेरे देश का नौयुवक इसमें ना फंसे.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चुनाव से पहले कार्रवाई करने वाले बयान पर सुनील सोनी ने कहा, चुनाव के एक दिन पहले क्या किया. देश की गंदगी और ईडी की कार्रवाई के बाद 508 करोड़ रुपए पकड़ाया. तो प्रमाणित हुआ की देश भर में गंदगी फैला रहा है तो तत्काल बंद कर दिया. चुनाव का क्या संबंध है. देश की चिंता मोदी ने की और प्रदेश की चिंता सीएम को करनी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here