Home बलौदाबाजार एक्शन में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विभागों की समीक्षा बैठक बुलाकर अधिकारियों...

एक्शन में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विभागों की समीक्षा बैठक बुलाकर अधिकारियों की लगाई क्लास, व्यवस्था ठीक करने दिए निर्देश

69
0

बलौदाबाजार(विश्व परिवार) जिले में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योगाभ्यास शिविर में शामिल होकर आम जनता को योग से जुड़ने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने जिला चिकित्सालय का भी दौरा किया, जहां मरीजों से सुविधाओं के बारे में सुनी गई और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में विभागों की समीक्षा बैठक भी बुलाई और अधिकारियों की क्लास लगाते हुए विकास के निर्देश दिए |

दरअसल, बलौदाबाजार के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज बलौदाबाजार में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास शिविर में शामिल हुए. जहां उन्होंने आम जनता से दिन की शुरुआत योग से करने की अपील की और कहा कि इससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है. वहीं उन्होंने जिला चिकित्सालय पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जाना. मरीजों से पूछताछ कर उनको मिल रही सुविधा के बारे में पूछा साथ ही कुछ कमियां बताये जाने पर डायलिसिस की दो मशीनें बढ़ाने एवं फिजियोथेरेपी सेंटर में आवश्यक सुविधा बढ़ाने के निर्देश देने के साथ ही एमआरआई मशीन भी लगाने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और कलेक्टर को निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित नर्स, स्वच्छता दीदियों से मिलकर उनका हालचाल पूछा और अच्छे से काम करने को कहा |

मंत्री जायसवाल ने विभागों के अधिकारियों की लगाई क्लास

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सर्किट हाउस में जिले के सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली. इसमें कई विभागों के अधिकारियों पर वे जमकर भड़के. खासकर अवैध उत्खनन पर खनिज संसाधन पर कृषि को खाद बीज के लिए, उद्यानिकी को नर्सरी और पौधे के लिए, मछली विभाग को बीज और चारा के लिए और बिजली बंद होने की समस्या पर बिजली विभाग पर जमकर बरसे. वन विभाग को बारनवापारा को पर्यटकों की सुविधा का ख्याल रखते हुए और डेवलप करने के निर्देश दिए. साथ ही शिक्षा विभाग को डिजिटल क्लास और बाउंडी वाले स्कूलों में पौध रोपण करने के निर्देश दिए |

बैठक के दौरान उन्होंने खनिज विभाग पर अवैध रेत उत्खनन को लेकर नाराजगी जताई. साथ ही कहा कि अवैध उत्खनन पूरी तरीके से बंद होना चाहिए. व्यावसायिक रूप से जो भी अवैध खनन कर रहे हैं उन पर विभाग निगरानी रखे और कार्रवाई करे. उन्होंने वन विभाग पर भी नाराजगी जताई और बारनवापारा अभ्यारण को पर्यटकों के लिए व्यवस्थित करने का निर्देश दिया. बैठक में स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि मौसम में हुए बदलाव के बाद अब मौसमी बीमारी आने वाली है इसमें विशेष सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम रखें और चिकित्सा के लिए सभी सेंटरों पर दवाइयों के साथ में सुविधा और डॉक्टरों को तैनात करें. मलेरिया के रोकथाम के लिए मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण करना सुनिश्चित करें. सीएससी और पीएसी में एंटी वेनम, रेबीज के इंजेक्शन सहित अन्य सुविधाओं को भी रखने की बात कही |

शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की जाए. जिन जिन स्कूलों में बाउंड्री वॉल है उन जगहों पर फलदार और फूलदार पौधों को रोपण किए जाएं. स्कूलों में शुद्ध पेयजल और शौचालय का इंतजाम करने के निर्देश दिए. किसानों को खाद बीज की सुविधा मिले इसको लेकर कृषि विभाग को निर्देश दिया. इस दौरान बिजली विभाग पर खासा नाराज दिखे. बिजली की कटौती और मेंटेनेंस को लेकर के बार-बार बिजली बंद होने की समस्या पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए विभाग को इस समस्या पर ध्यान देने और कम से कम बिजली बंद हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिए. मछली पालन विभाग को भी उन्होंने कहा कि किसानों को प्रोत्साहित करें जिससे वह मछली पालन की ओर बड़े, उन्हें निशुल्क बीज और चारा देने के लिए भी उन्होंने निर्देशित किया. राजस्व के लंबित प्रकरणों पर भी उन्होंने संज्ञान लिया और कलेक्टर को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द सीमांकन के प्रकरण सहित जो प्रकरण है उन्हें बरसात से पहले पूरा करें. वहीं बैठक को लेकर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि आज की बैठक में सभी को निर्देश दिया गया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here