Home भुवनेश्वर बिना व्यवस्था किए Railway ने 552 कर्मचारियों को दिया क्वॉटर्स खाली...

बिना व्यवस्था किए Railway ने 552 कर्मचारियों को दिया क्वॉटर्स खाली करने का नोटिस

62
0

राउरकेला (विश्व परिवार)रेलनगरी बंडामुंडा के डीजल कॉलोनी, ए- सेक्टर, बी-सेक्टर, सी-सेक्टर, डी-सेक्टर और ई-सेक्टर के रेलवे क्वॉटर्स में रहने वाले 552 रेल कर्मी तथा उनके परिवार को घर खाली करने का नोटिस रेलवे प्रशासन के द्वारा थमा दिया गया है. अचानक रेलवे प्रशासन के द्वारा जारी इस नोटिस से रेल कर्मचारियों में हलचल मची हुई है. रेल कर्मचारी और उनके परिवार के लोगों की माने तो रेलवे प्रशासन बिना कोई विकल्प के ही लोगों को घर खाली करने को कह रहे है। ऐसे में रेल कर्मचारी और उनके परिवार के लोगों को चिंता बढ़ गई है की घर खाली करने के बाद वे जाए तो जाए कंहा. एक साथ इतने सारे लोगों के रहना की व्यवस्था बंडामुंडा में होना मुश्किल है. ऐसे स्थिति में अगर रेल कर्मी अपने परिवार को लेकर राउरकेला में घर भाड़े पर लेता है तो उन्हें ड्यूटी के लिए बंडामुंडा आवाजाही करने काफी मुश्किल होगी। ऐसे मुश्किल की घड़ी में रेल कर्मी घर खाली करने से पहले रेलवे प्रशासन से कोई दूसरा विकल्प का मांग कर रहे है.बता दें कि बंडामुंडा रेलवे कॉलोनी में रेल क्वार्टर के बीच कई सारे अवैध झोपड़ी मौजूद है। अब जल्द ही रेलवे प्रशासन के द्वारा कॉलोनी में मौजूद इन झोपड़ियों को भी तोड़ कर हटाने की तैयारी में है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here