Home national राहुल गांधी बोले- ‘पीएम मोदी और अमित शाह कर रहे संविधान पर...

राहुल गांधी बोले- ‘पीएम मोदी और अमित शाह कर रहे संविधान पर हमला’

62
0

दिल्ली (विश्व परिवार)। 18वी लोकसभा के पहले सत्र का आगाज हंगामे के साथ हुआ. सत्र की शुरुआत से पहले ही इंडिया गठबंधन के सांसद हाथों में संविधान की कॉपी लेकर प्रदर्शन करने उतरे. विपक्षी सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भी जमकर हल्ला बोला. इस प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी संविधान पर जो कर रहे हैं, वह हमारे लिए एक्सेप्टेबल नहीं है. वे जो चाह रहे हैं, उसे हम होने नहीं देंगे, इसलिए हम आज संविधान की कॉपी शपथ लेने के दौरान लेकर गए. राहुल गांधी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री और अमित शाह संविधान पर जो हमला कर रहे हैं, वह हमें स्वीकार्य नहीं है. हम ऐसा नहीं होने देंगे. इसलिए, हमने शपथ लेते समय संविधान को धारण किया. हमारा संदेश जा रहा है, और कोई ताकत भारत के संविधान को छू नहीं सकती है. राहुल की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1975 में लगाए गए आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष करने के बाद आई है, जिसमें उन्होंने इसे लोकतंत्र पर ‘काला धब्बा’ कहा था, जब संविधान को खारिज कर दिया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here