जशपुर (विश्व परिवार)। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज जशपुर के सन्ना गांव में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, आदिवासियों को वनवासी कहने के पीछे भाजपा की बड़ी साजिश है. वास्तव में यहां सबसे पहले आदिवासी समुदाय के लोग पहुंचे थे इसलिए जल जंगल पर पहला आधिकार आदिवासियों का है, लेकिन भाजपा जंगलों में उद्योग लगाकर आदिवासियों को बेदखल करने में जुट गई है राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों का सम्मान करती है, जबकि भाजपा आदिवासी को अपमानित कर रही है. उन्होंने मध्यप्रदेश के एक वायरल हुए वीडियो का उल्लेख किया, जिसमें आदिवासी युवक पर पेशाब करते हुए दिखाई दे रहा है. राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा नेता कभी मवेशियों पर ऐसा कृत्य नहीं करते हैं, लेकिन उनके व्दारा आदिवासी को अपमानित करते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने आदिवासियों को और खुशहाल बनाना चाहती है. यहां किसानों के लिए धान का समर्थन मूल्य 2600 रुपए से बढ़ाकर अब 3200 रुपए क्विंटल की घोषणा कांग्रेस ने की है. धान का मूल्य 36 रुपए पहुंचाकर किसानों को और भी मजबूत बनाया जाएगा. इसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी केवल कुछ उद्योगपतियों की भलाई पर ही ध्यान दे रही है. जनसभा को छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, संसदीय सचिव यूडी मिंज ने भी संबोधित किया.