राजनांदगांव (विश्व परिवार)। राजनांदगांव सहित मोहला-मानपुर व खैरागढ़ जिले के सभी 6 सीटों पर मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ। कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना सामने नहीं आई । नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार की धमकी दी थी। इसके चलते चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती थी। पैरामिलिट्री फोर्स की 50 कंपनियों को तैनात किया गया था। लगभग 5 हजार जवान तैनात थे। मोहला-मानपुर व खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के 200 मतदान केन्द्र संवेदनशील व अतिसंवेदनशील के दायरे में आता है। इन क्षेत्रों में नक्सलियों का प्रभाव है। इन अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों में 75 से 80 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदाता सुबह से ही मतदान करने बूथों में लाइन लगा कर खड़े नजर आए ।
चप्पे-चप्पे पर रही सुरक्षा बलों की तैनातीनक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। यहां पर पैरामिलिट्री फोर्स की 50 कंपनी जिसमें लगभग 5 हजार जवानों की तैनाती की गई थी। वहीं जिला पुलिस बल के 250 जवानों को भी तैनात किया गया था। इसके अलावा अतिसंवेदनसील मतदान केन्द्रों में ड्रोन कैमरे और सेटेलाइट फोन से भी निगरानी की जा रही थी। पैरामिलिट्री फोर्स की चप्पे-चप्पे पर तैनाती से कहीं पर से भी किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी सामने नहीं आई है। मोहला-मानपुर में मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बसे से दोपहर 3 बजे तक चली। पोलिंग पार्टियां शाम 5 बजे से जिला मुख्यालय के लिए रवाना होना शुरू हो गई थी। बीहड़ जंगल के मतदान दल देर रात तक जिला मुख्यालय मोहला पहुंचे। मतदान दल की वापसी में भी पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी में वापसी हुई।
मुख्यालय पहुंच गएजिले में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुआ। कहीं पर से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना सामने नहीं आई। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों में बड़ी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स व जिला पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मतदान दल सुरक्षित जिला मुख्यालय पहुंच गई है। – रत्ना सिंह, एसपी मोहला-मानपुर