Home रायपुर Sam Pitroda की फिर नियुक्ति पर भाजपा का हमला, मंत्री केदार ने...

Sam Pitroda की फिर नियुक्ति पर भाजपा का हमला, मंत्री केदार ने कहा- कांग्रेस का देशविरोधी चेहरा उजागर

49
0

रायपुर(विश्व परिवार) | राज्य के वन मंत्री केदार कश्यप  ने सैम पित्रोदा को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पर दोबारा बहाल किए जाने पर तीखा हमला बोला है। कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के इस फैसले से कांग्रेस का राजनीतिक चरित्र बेनकाब हो गया है।

मंत्री ने कही ये बड़ी बात

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान विरासत टैक्स लगाने, रंगभेद आदि से जुड़े बयानों के मद्देनजर राहुल गांधी के सलाहकार पित्रोदा को पद से हटाया गया था, लेकिन अपने इस फैसले से पलटकर कांग्रेस नेतृत्व ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनके लिए देश के लोग नहीं सैम पित्रौदा प्राथमिकता रखते हैं।

पित्रोदा की बहाली ने कांग्रेस की उस विकृत राजनीतिक मानसिकता को भी साफ कर दिया है कि विरासत टैक्स, रंगभेद जैसे बयान कांग्रेस की सोची- समझी साजिश का हिस्सा थे। ऐसे मुद्दों पर विवाद के चलते वोट बैंक के डैमेज कंट्रोल के लिहाज से पित्रोदा को हटाने का काम किया लेकिन अब यह आईने की तरह साफ हो गया है कि ये बयान कांग्रेस का आधिकारिक स्टैण्ड ही है। कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के तमाम बयान बहुत ही सोचे-समझे होते हैं ताकि समाज में अलगाव और घृणा फैले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here