रांची(विश्व परिवार) । झारखंड से बड़ी खबर आ रही है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री बन सकते हैं। वे चंपई सोरेन की जगह एक बार फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुवाई वाले गठबंधन के नेता चुने जा सकते हैं और सीएम के तौर पर शपथ ले सकते हैं।
सूत्रों की मानें तो राज्य में सत्ता परिवर्तन को लेकर गठबंधन के सहयोगियों में आम सहमति बन चुकी है और हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे। वहीं मौजूदा मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को यूपीए समन्वय समिति का अध्यक्ष और जेएमएम का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक इंडिया ब्लॉक के विधायक राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलेंगे और चंपई सोरेन उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगे।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भूमि घोटाले के मामले में जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद पहली बार अपने आवास पर गठबंधन सहयोगियों के विधायकों की सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इससे पहले, भूमि घोटाले के मामले में गिरफ्तारी से पहले सोरेन ने इसी तरह की बैठक की थी, जिसके दौरान उन्होंने कथित तौर पर कल्पना सोरेन को झारखंड का अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए समर्थन पत्र पर विधायकों के हस्ताक्षर प्राप्त किए थे। जमानत पर सोरेन की रिहाई के बाद मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए, इस तरह के कदमों से इनकार नहीं किया जा रहा है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि राज्य में सत्ता परिवर्तन हो सकता है।