बीरगांव(विश्व परिवार)। स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 अंतर्गत नगर पालिक निगम बीरगांव में सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू एवं नगर निगम बिरगांव के महापौर नंदलाल देवांगन के द्वारा अभियान का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर मोतीलाल साहू विधायक रायपुर ग्रामीण ने नागरिकों से अपील की कि स्वच्छता की शुरुआत हमें अपने घर से ही करना होगा, अपने कार्य स्थल से ही करना होगा तभी शहर साफ और सुंदर होगा। हमारे आसपास के वातावरण साफ होने से, हमारे घर के आस-पास सफाई होने से हमारे कार्यस्थल में सफाई होने से संभावित बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर पहले स्वच्छता शपथ दिलवाई गई । उसके उपरांत पर्यावरण को बचाने के लिए शपथ दिलवाई गई। उसके पश्चात सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू नगर निगम के महापौर नंदलाल देवांगन सभापति कृपाराम निषाद एमआईसी मेंबर मोहम्मद रियाज, एमआईसी मेंबर इकराम अहमद, नेता प्रतिपक्ष ओम प्रकाश साहू केहरु राम साहू पार्षद, श्रीमती रुक्मणी सिन्हा पार्षद, पूनाराम साहू निगम सचिव श्रीमती श्वेता आंबिलकर, दीपक खांडे कार्यपालन अभियंता, डी एल देवांगन सहायक अभियंता एव नोडल अधिकारी, अमन चंद्राकर उप अभियंता, मंजू साहू उप अभियंता, स्नेहा सोनी मिशन मैनेजर, राजेश क्षत्रिय स्वच्छता निरीक्षक, जिला समन्वयक विकास जांगड़े, दिनेश अग्रवाल आर आर इस्पात, अजय दुबे आलोक फेरो एवं हीरा फेरो एलॉयज उरला, चंद्रशेखर वर्मा, संदीप , संजय पांडे, अखिल अग्रवाल, निकेत खंडेलवाल,विनोद पटेल, तरुण निषाद, दिलीप चौहान, राकेश तिवारी, दीप मेहरा, अंकित कशयप, वीरेंद्र वर्मा, हिरेंद्र क्रमर परघनिया, प्रमोद चंद्राकर, अंजू निषाद, जगदीश मिश्रा, रामनुज शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे