Home ललितपुर अपने शहर को न करें मैला,हाथ में लेकर जाऐं थैला

अपने शहर को न करें मैला,हाथ में लेकर जाऐं थैला

53
0
Oplus_0
  • बच्चों ने दिया संदेश,पालीथिन के उपयोग से रहें दूर
ललितपुर(विश्व परिवार) | नगर के सिविल लाइन स्थित स्याद्वाद बाल संस्कार केंद्र जूनियर हाईस्कूल में करूणा केंद्र ललितपुर के संरक्षक केपी पांडे ने बच्चों को कपडे के थैले वितरित किए और बच्चों को पालीथिन के उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों को बताते हुए कहा कि पालीथिन पर्यावरण के लिए नुकसानदेह है।पालीथिन के दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं।हम बाजार जायें तो कपडे का थैला लेकर जाऐं।पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें तो हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा।
बच्चों ने संकल्प लेकर कहा कि हम पालीथिन का उपयोग नहीं करेंगे,
बल्कि कपडे के थैले का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करेंगें। प्रधानाचार्य सीमा जैन ने कहा कि जब हम अपने पाकेट में 250 ग्राम का मोबाइल साथ लेकर जा सकते हैं तो 25 ग्राम का कपडे का थैला लेकर क्यों नहीं जा सकते हैं।यदि हम अपनी आदत में डाल लें कि बाजार जाए तो थैला लेकर जाए। प्लास्टिक व पालीथीन के उपयोग से बच सकते हैं।पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें तभी प्रकृति का संरक्षण होगा।लक्ष्मी सिरोठिया ने कहा कि प्राचीन समय में कपडे के थैले का ही प्रचलन था जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहता था,लेकिन वर्तमान समय में बदलते हुए भौतिकतावादी परिवेश के कारण पर्यावरण का संरक्षण नहीं हो पा रहा है। पर्यावरण के संरक्षण को आगे आयेंगे तभी पर्यावरण सुरक्षित रहेगा।करुणा क्लब प्रभारी मेघा जैन ने कहा कि करुणा इंटरनेशनल संस्था बच्चों के बालमन से ही पर्यावरण संरक्षण,शाकाहार,करूणा, अहिंसा,मानवीय गुणों का विकास कर रही है।जिससे बच्चे पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here