Home दिल्ली पूर्व दिल्ली सांसद महंत महेश गिरि द्वारा गिरनार पर 22वे जैन तीर्थंकर...

पूर्व दिल्ली सांसद महंत महेश गिरि द्वारा गिरनार पर 22वे जैन तीर्थंकर नेमिनाथ को निर्वाण लाडू समर्पण को षडयंत्र बताकर जैन समाज को रोकने के लिए उग्र हिंसा का डर दिखाना लोकतंत्र में चिंताजनक

138
0

दिल्ली(विश्व परिवार)  | विश्व जैन संगठन द्वारा मुख्य कार्यालय, दिल्ली में 4 जुलाई 2024 की रात्रि 8 बजे सहयोगी जैन संस्थाओं और तीर्थरक्षकों की विशेष सभा के आयोजन में सैकड़ों लोग शामिल

जैन तीर्थरक्षकों ने केंद्र और गुजरात सरकार से लोकतंत्र में धार्मिक अधिकारों के संरक्षण और महेश गिरि पर की कार्यवाही की मांग

गिरनार पर 13 जुलाई को जैनों को दर्शन और वर्ष में एक बार निर्वाण लाडू समर्पण को षडयंत्र बताकर रोकने की उग्र हिंसक धमकी गुजरात हाई कोर्ट के आदेशों की अवहेलना और जैन धर्म, समाज और यदुवंशी तीर्थंकर नेमिनाथ का अपमान स्वीकार नहीं जूनागढ़ पुलिस प्रशासन पर राजनैतिक दवाब |

विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय जैन ने कहा कि जूनागढ़ में पूर्व दिल्ली सांसद महंत महेश गिरि द्वारा जारी वीडियो में 13 जुलाई को गिरनार पर जैन तीर्थंकर नेमिनाथ की मोक्षस्थल पर निर्वाण लाडू समर्पण को षडयंत्र बताना जैन धर्म और सिद्धांतो का अपमान है और जैन समाज को रोकने के लिए उग्र हिंसा की धमकी देना गुजरात हाई कोर्ट के 17 फरवरी 2005 के गुजरात हाई कोर्ट के आदेश की अवमानना और लोकतंत्र में अल्पसंख्यक जैन समाज के अन्याय की पराकाष्ठा जैन समाज को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं।

संजय जैन ने बताया जैन शास्त्रों और पुरातत्व विभाग द्वारा प्रकाशित शिलालेखो और रिपोर्ट में गिरनार की सबसे ऊंची चोटी उज्जयंत से तीर्थंकर नेमिनाथ के मोक्ष जाने, उनके प्राचीन चरण और पाषाण में उकेरी नेमिनाथ प्रतिमा की प्रमाणिक जानकारी गिरनार पर जैन समाज के दर्शन करने और मोक्ष स्थल पर वर्ष में एक बार लाडू समर्पण धार्मिक, पुरातात्विक और संवैधानिक रूप से मान्य हैं।

संगठन के संरक्षक गोल्डी जैन, अशोक जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री यश जैन, मंत्री मनीष जैन ने भगवान नेमिनाथ के चरण मोक्षस्थल को पुरातत्व विभाग के अंतर्गत होने पर भी कुछ लोगो द्वारा इस पर जबरन कब्जा करने के विरुद्ध संगठन की सभी शाखाओं, सहयोगी संस्थाओं जैन तीर्थरक्षकों से एकजुट होकर केंद्र और गुजरात सरकार से तीर्थंकर नेमिनाथ मोक्षस्थल पर सुरक्षित दर्शन और लाडू समर्पण के धार्मिक अधिकारों की मांग की।

संगठन की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजिका रुचि जैन, कोषाध्यक्ष मयंक जैन, प्रचार मंत्री प्रदीप जैन, मीडिया प्रभारी आकाश जैन, आरटीआई सेल संयोजक सलेक चंद जैन और सम्मानित सदस्य अनुज जैन, नोएडा से वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र जैन और राहुल जैन ने जैन समाज को गिरनार पर न जाने के लिए बार बार हिंसा का डर दिखाने को दुखद बताया और गुजरात पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्यवाही के साथ पूरे गिरनार पर्वत पर विशेषरुप से पांचवी टोंक पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और 3 नवंबर 2023 को सरकार को प्रेषित सभी मांगों के पूरे ना होने पर जन आंदोलन आरंभ करने की मांग की।

बलबीर नगर, दिल्ली से जैन समाज अध्यक्ष अचल जैन, रवि जैन गुरुजी, जैन लाइफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन जैन प्रिय, राम नगर जैन समाज अध्यक्ष संदीप जैन, विश्वास नगर से दीपक जैन ‘डेक वाले’, रवींद्र जैन ऋषभ विहार, राहुल जैन गुलाब वाटिका, एडवोकेट राजेश जैन, विपुल जैन और अन्य सभी वक्ताओं ने गुजरात हाई कोर्ट के 17 फरवरी 2005 के आदेशों का पालन करते हुए गिरनार पर 2004 में बने अवैध निर्माण तोड़ने, सुरक्षित दर्शन और लाडू अर्पण की जैन समाज की मांग पर 13 जुलाई से पूर्व लिखित कार्यवाही की मांग दिल्ली एनसीआर से आए समाज के सैंकड़ों गणमान्यों की उपस्तिथि में की और मांग पूरी न पूरी होने पर देशव्यापी आंदोलन के लिए विश्व जैन संगठन का पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here