रायपुर (विश्व परिवार)। त्योहारी सीजन में जहां दोनों कीमती धातुओं में गिरावट थी और उपभोक्ताओं द्वारा जबरदस्त खरीदारी की जा रही थी। अब शादी सीजन में 12 दिनों में ही सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी आ गई है और सोना 1400 रुपये महंगा हो गया है । रायपुर सराफा बाजार में गुरुवार 23 नवंबर की शाम को रायपुर सराफा बाजार में सोना प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) 63,200 रुपये और चांदी प्रति किलो 74,100 रुपये रही। इससे पहले 11 नवंबर को सोना प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) 61,800 रुपये और चांदी प्रति किलो 72,800 रुपये थी। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में दोनों कीमती धातुओं में ऐसा ही रुख देखने को मिलेगा। विशेषकर सोने की कीमतों में और तेजी आ सकती है क्योंकि अभी अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव के साथ ही शादी सीजन के चलते बाजार में मांग भी काफी ज्यादा है।
- संस्थानों में गहनों की नई रेंज
सराफा संस्थानों में इन दिनों आभूषणों की परंपरागत रेंज के साथ ही नई फैशनेबल गहने भी उपलब्ध है। आभूषणों में ही दक्षिण भारत के मंदिरों की जबरदस्त नक्काशी है। साथ ही गहनों की लाइटवेट रेंज भी उपलब्ध है, इसे काफी पसंद किया जा रहा है। सराफा संस्थानों में इन दिनों ग्राहकों की भीड़ देखी जा सकती है। ग्राहकों को लुभाने बनवाई में छूट का आफर भी दिया जा रहा है।