Home उत्तरप्रदेश हाथरस भगदड़ हादसा : पहली बार मीडिया के सामने आया ‘साकार हरि’...

हाथरस भगदड़ हादसा : पहली बार मीडिया के सामने आया ‘साकार हरि’ सूरजपाल, कहा -दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए

33
0

हाथरस(विश्व परिवार) | हाथरस भगदड़ हादसे के बाद ‘भोले’ बाबा नारायण हरि उर्फ सूरजपाल पहली बार मीडिया के सामने आया. घटना के बाद सूरजपाल भूमिगत हो गया था. बाबा कह रहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उसने सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की |

सूरज पाल अपने बयान में आगे कहता है, ‘हमने अपने वकील डॉक्टर एपी सिंह के माध्यम से कमेटी के महापुरुषों से यह प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्माओं के परिजनो एवं  ईलाजरत घायलों के साथ जीवन पर्यन्त तन, मन और धन से खड़ा रहने का आग्रह किया है. जिसको सभी ने माना भी है और सभी इस जिम्मेदारी को निभा भी रहे हैं.सभी इस जिम्मेदारी को निभा भी रहे हैं.सभी महामन का सहारा ना छोड़ें. वर्तमान समय में वहीं माध्यम हैं. सभी को सदमति और सदबुद्धि प्राप्त होने की इच्छा रखते है. भगवान हमें इस दर्द को सहने की शक्ति दें. कृपया सरकार और प्रशासन पर भरोसा रखें |

हादसे के 4 दिन बाद सामने आया बाबा सूरजपाल

हाथरस हादसे के बाद से ही बाबा सूरजपाल गायब था. हाहाकारी घटना के चार दिन बाद वो पहली बार सामने आया है. हालांकि, हादसे के करीब 30 घंटे बाद बाबा का एक लिखित बयान सामने आया था, जिसमें उसने मृतकों के खिलाफ दुख जताया था और घायलों को जल्द ठीक होने की कामना की थी. गुरुवार को जारी अपने लिखित संदेश में बाबा सूरजपाल कहा था कि कुछ अराजक तत्वों ने ये भगदड़ मचाई, जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हुआ |

हाथरस की घटना से पूरे देश को हिलाकर रख दिया

हाथरस की इस ह्रदय विदारक घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. मामला सुप्रीम कोर्ट चला गया है. कोर्ट के कामकाज को देखने के लिए बाबा सूरजपाल ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह को हायर किया था. ये वही एपी सिंह हैं, जिन्होंने निर्भया कांड के आरोपियों, सीमा हैदर, 2020 हाथरस कांड के आरोपियों का केस लड़ा था. उधर, हादसे के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार कर लिया गया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here